बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर जाति जनगणना का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड में चल रहे जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण का बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने रविवार को ऑन द स्पॉट निरीक्षण किया।बीडीओ के क्षेत्र भर्मण की सूचना पाते ही छूटी फरमा रहे प्रगणक क्षेत्र में कार्य करते दिखे।अमनौर हरनारायण ,धर्मपुरजाफर, कल्याण पंचायतों में घूम घूम कर जायजा लिया।
प्रगणक द्वारा प्रपत्रों में अंकित किया की जा रही आकड़ो को देखा,एक दो घर घूम कर खुद से आंकड़ा संग्रह किया।अधिकारियों के लगातार दौरा से प्रगणक पर्यवेक्षक तपती गर्मी में जाति जनगणना कार्य मे लगे हुए है।कई प्रगणकों का कहना है की क्षेत्र में ग्रामीण गाड़ी भूमि मासिक आमदनी छुपा कर बता रहे है।
एक घर की गणना करने में लगभग लगभग बीस मिनट लगने की बात कही जा रही है।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि जिला धिकारी का सख्त निर्देश है कि प्रत्येक निरीक्षण करना है।
प्रगणक को निर्देशित किया कि हर हाल में प्रत्येक दिन 5-5 परिवार का डेट बीजागा एप पर अपलोड करे।कल की भी सी में यह देखा जाएगा कि कौन सा प्रगणक अभी तक अपलोड नहीं किया है।अभी तक मात्र 159 परिवार का ही डाटा अपलोड हुआ है।