ताड़ के पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव में ताड़ से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई।मृतक अशोक मांझी(60) भेल्दी थाने के गोसी छपरा गांव का बताया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोसी छपरा गांव के अशोक मांझी शनिवार की रात गांव के ही एक ताड़ के पेड़ पर ताड़ी उतारने के लिए चढ़ा था।इसी दौरान वह पेड़ से नीचे गिर गया।जोरदार आवाज सुन गांव वाले खेतों की ओर दौड़े और गंभीर रूप से जख्मी अशोक मांझी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सैकड़ों अग्नि पीड़ित परिवार के बीच किया गया कपड़ा दवा वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
महर्षि श्रीधर बाबा नयन ज्योति अस्पताल सराय बक्स द्वारा अमनौर प्रखंड के मदारपुर गरेया पर पिछले दिनों हुई भीषण अग्निकांड से पीड़ित सैकड़ों परिवार को कपड़ा और दवा वितरण की गई।संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज ने महिला युवतियों,बुजुर्ग छोटे बच्चो को साड़ी, धोती, शर्ट पैंट सूट सहित अन्य वस्त्र तथा आग से जख्मी व अन्य लोगों के बीच कई प्रकार की दवा वितरण किया। बता दें कि गुरुवार को अचानक मदारपुर में भीषण अग्निकांड हुई जिसमें देखते हीं देखते सैकड़ों घरों को जलाकर राख कर दिया। जिसमें सैकड़ों लोगों के घर में रखे घर अनाज कपड़ा सहित सबकुछ जल गई थी। श्रीधर बाबा ने कहाकी गरीब असहाय और जरूरतमंद लोगों को संस्था द्वारा हमेशा मदद की जाती है। सेवा सदस्यो ने बताया 1200 लोगो को कपड़ा वितरण की गई। मौके पर श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी , डा प्रभु यादव, दीपक कुमार , कुश कुमार , सुभाष प्रसाद, महेश राय, संजन कुमार, मुनिन्द्र लाल साह , ललन साह, मुन्ना राम आदि उपस्थित थे।