सिधवलिया की खबरें ः भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता बीरेंद्र सहनी प्रखंड अध्यक्ष बने
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गिरी ने भाजपा सिधवलिया मंडल अध्यक्ष के पद पर प्रखंड क्षेत्र के डुमरिया गांव के व भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता बिरेंद्र सहनी को मनोनीत किया है l
इनके मंडल अध्यक्ष मनोनित करने के पर खुशी की लहर जगी है l उन्हें अध्यक्ष मनोनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, तेजेश्वर मिश्र, पूर्व मुखिया विनय यादव आदि ने कहा कि सिधवलिया मंडल और मजबूत और सुसंगठित होगा l
साथ ही, हर वर्ग के लोग भाजपा के प्रति न्योछावर होंगे l वहीं, नवमनोनित मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र सहनी ने कहा कि मै जी जान लगाकर अपना क्षेत्र भाजपा मय करने में तनिक भी कोताही नहीं बरतूंगा l खुशी जाहिर करते हुए भाजपाइयों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाएं तथा मिठाइयां बांटी l मौके पर, पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, राजकिशोर शर्मा, विजय सिंह, विनोद साह, व्यास सिंह, पवन गुप्ता आदि मौजूद थे l
मारपीट में एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
महम्मदपुर थाने क्षेत्र के डुमरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए l जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में श्रीराम सहनी, मुन्नी देवी और विश्वनाथ सहनी शामिल हैं l
तीन कोर्ट वारंटी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़ तथा बरहिमा गांव में छापमारी कर तीन कोर्ट वारंटियों को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सरेया पहाड़ के रामनारायण महतो और चंद्र दीप महतो तथा बरहिमा के राजेश साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
आग की चपेट में घर जलकर राख
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने क्षेत्र के जलालपुर कला गांव में एक महिला के घर में अचानक आग लग जाने के कारण घरेलू सामान, नगद 2हजार रुपए सहित 50 हजार की संपति जल कर राख हो गई l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया l प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम जलालपुर गांव के मदन राय की पत्नी गीता देवी के घर में अचानक आग लग गई l देखते ही देखते घर धू धू कर जलने लगा l ग्रामीण आग बुझाने आते तबतक घर में रखे, कपड़े, बर्तन, बिछावन, आभूषण, 2 हजार रुपए नगद, एक बोरा चोकर सहित 50 हजार रुपए की संपत्ति राख हो गईं l मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया l वहीं, अंचल कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधियों ने सांत्वना दिया l
यह भी पढ़े
बाबू वीर कुंवर सिंह भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के महानायक शौर्य एवं बीरता के प्रतीक थे
मशरक तख्त टोला गांव आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख
बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर जाति जनगणना का किया निरीक्षण
ताड़ के पेड़ से गिरकर वृद्ध की मौत
बीडीओ ने क्षेत्र भ्रमण कर जाति जनगणना का किया निरीक्षण