ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) आजकल अपने नए स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इन फोन को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। कुछ दिन पहले इन डिवाइसेज को बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर देखा गया था। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कंपनी के ये नए डिवाइस 3.36GHz स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होंगे। इसी बीच अब ये फोन 3C सर्टिफिकेशन पर भी आ गए हैं।
3C के अनुसार गैलेक्सी Z फोल्ड 5 का मॉडल नंबर (SM-F9460) है। वहीं, गैलेक्सी Z फ्लिप 5 का मॉडल नंबर (SM-F7310) है। दोनों फोन 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। मॉडल नंबर और चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा इन फोन्स के बारे में कोई और जानकारी बाहर नहीं आई है। पिछली लीक्स की मानें तो कंपनी इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12जीबी तक की रैम ऑफर कर सकती है।
इन फीचर्स के साथ आ सकते हैं सैमसंग के नए फोन
लीक के अनुसार कंपनी गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 7.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है। फोन के आउटर डिस्प्ले की जहां तक बात है, तो ये 6.2 इंच का होगा। इसमें भी आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
जियो यूजर्स की मौज, फ्री मूवी और वेब सीरीज का मजा, 100GB डेटा भी
गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की बात करें तो फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला कवर डिस्प्ले 3.4 इंच का हो सकता है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, फ्लिप 5 8जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। दोनों फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलेगा। ओएस की बात करें तो ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड OneUI पर काम करेंगे। फोन्स को कंपनी बेज, ग्रे, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
(Photo: Phone Arena)