ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम 10 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट् टेबल में टॉप पर है। इस सीजन में 10 प्वॉइंट्स हासिल करने वाली पहली टीम सीएसके ही है। सीएसके की जीत में अभी तक अजिंक्य रहाणे का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है। रहाणे जिस तरह की बल्लेबाजी इस सीजन में कर रहे हैं, उसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही होगी। रहाणे भले ही ऑरेंज कैप की दौड़ में अभी काफी पीछे हैं, लेकिन जिस स्ट्राइक रेट से वह रन बना रहे हैं, उससे सीएसके को बहुत फायदा मिला है। रहाणे ने अभी तक सीएसके की ओर से पांच पारियों में 52.25 के औसत और 199.04 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रहाणे ने 29 गेंदों पर 71 रन ठोके, जिसके दम पर सीएसके ने 20 ओवर में चार विकेट पर 235 रन बना डाले। इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप जिता चुके इयोन मोर्गन ने रहाणे की जमकर तारीफ की है।
CSK के लिए रहाणे का एक के बाद एक कमाल, धोनी का है इसके पीछे बड़ा हाथ
उन्होंने जियो सिनेमा पर कहा, ‘रहाणे ने पूरी तरह से खुद को नए सिरे से खोजा है। यह अजिंक्य रहाणे से ज्यादा ब्रेंडन मैक्कलम के स्टाइल की बैटिंग लग रही है। इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट आसमान छू रहा है। कई सारे शॉट्स सिर्फ एलगेंट ही नहीं बल्कि अतुल्यनीय और डिस्ट्रक्टिव भी थे। यह दिखाता है कि स्टीफेन फ्लेमिंग और एमएस धोनी अपने बल्लेबाजों को किस तरह की आजादी देते हैं।’
ऑरेंज कैप में विदेशी और पर्पल कैप में भारतीय खिलाडी आगे, देखें लिस्ट
मोर्गन ने इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा, ‘दोनों इस समय काफी कॉन्फिडेंस से खेल रहे हैं और तेजी से रन बना रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा कॉम्बिनेशन होता है, तो उनको रोक पाना मुश्किल हो जाता है। खासकर ईडन गार्डन्स जैसे छोटे ग्राउंड पर।’