मशरक की खबरें संत निरंकारी मिशन के द्वारा चिकित्सा और लंगर शिविर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव अवस्थित संत निरंकारी मिशन भवन में सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर मानव एकता दिवस मनाया गया । निरंकारी मुखि शिवनारायण सिंह की देखरेख में मुफ्त चिकित्सा शिविर, सतसंग और लंगर का आयोजन किया गया था ।
सत्संग के दौरान गुरु गद्दी से रीता भारती ने कहा कि मिशन का उद्देश्य नर पूजा नारायण पूजा है । जिस तरह मिशन के लोग आपस में भाईचारा का माहौल बना कर रखते हैं ठीक उसी तरह अपने आस पास भी भाईचारा बना कर रखे तभी जीवन शांति के साथ सुखमय होगा । सतसंग में आने से जीवन में शांति का माहौल बनता है । जन जन में शांति होगा तभी जग में शांति होगा ।
उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा मनाया जा रहा मानव एकता दिवस परिवार को जोड़ने का मिशन है । इस मौके पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में विभिन्न विभाग के चिकित्सक द्वारा करीब 300 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया । और जरुरतमंदों को मिशन के तरफ़ से मुफ्त दवा दिया गया ! चिकित्सकों में मुख्य रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञ डा॰ रीता भारती, जेनरल फिजिशियन डा॰ संदीप गोस्वामी, डा॰ ओम प्रकाश पंडित,नेत्र विशेषज्ञ डा॰ पंकज गोस्वामी सहित अन्य थे । कार्यक्रम का संचालन शंभु जी ने किया ।
जबकि सेवा दल के संचालक अजय कुमार के नेतृत्व में अमृता देवी , मीना देवी, ज्ञान्ती देवी, रामपूजन सिंह, चन्द्रदीप राम, काशी राम, संत कुमार सिंह सहित दर्जनों सेवा दल सदस्य विधि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे । उधर इस मौके पर लंगर की व्यवस्था की गयी थी । जहाँ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । मशरक नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमीत कुमार सिंह और स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दीपक ओझा उर्फ धोती बाबा द्वारा करीब आधा दर्जन प्यायू स्टाॅल और कुड़ेदान की व्यवस्था कर स्वच्छ समाज स्वास्थ्य समाज का संदेश दिया गया ।
सीसा रखनें के विवाद में जमकर मारपीट में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के चांद बरवा गांव में घर के बगल में शीशा रखनें के विवाद में मारपीट में महिला के द्वारा थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। घायल महिला चांद बरवा गांव निवासी लक्ष्मी देवी पति स्व चन्द्रकेत सिंह ने बताया कि शीशा रखा गया उसी को हटाने के लिए बोलने पर सरीता कुंवर के द्वारा ईट के टुकड़े से हमला कर दिया गया जिसमें वह घायल हो गई जहां उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढे़
बिजली आपूर्ति संबंधित समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया
मांझी की खबरें – मजार पर सलाना जलसा धूमधाम से मनाया गया
सूडान में भारतीयों के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू
भाकपा-माले ने गहिलापुर में किया जनसंवाद
बिजली आपूर्ति संबंधित समस्या को दूर करने के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया
नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली कलशयात्रा
बड़हरिया के लाल रॉबिन ठेठ भोजपुरी में कमेंट्री कर मचा रहे हैं तहलका