ऐप पर पढ़ें
सैमसंग (Samsung) की ऑफिशियल वेबसाइट पर Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन बंपर डिस्काउंट और ऑफर के साथ आपका हो सकता है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 89,999 रुपये है। फोन खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 7 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, कंपनी के एक्सचेंज ऑफर में इस फोन पर आपको 41390 रुपये तक का फायदा हो सकता है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 48390 रुपये तक का हो जाता है।
एक्सचेंज ऑफर में कुछ सेलेक्टेड डिवाइसेज पर 7 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (एक्सचेंज बोनस) भी मिलेगा। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इतना ही नहीं, कंपनी लिमिटेड पीरियड ऑफर में इस फोन के साथ 31,999 रुपये वाली Galaxy Watch 4 Classic को 2,999 रुपये में खरीदने का मौका भी दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में कंपनी 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ Dynamic AMOLED 2X मेन डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा सेकंडरी डिस्प्ले 1.9 इंच का है। यह एक सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 260×512 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है।
अमेजन की धांसू डील में सस्ता हुआ Vivo का फोन, 15 हजार रुपये से ज्यादा तक का डिस्काउंट
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। फोन में दिया गया फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है। गैलेक्सी Z फ्लिप 4 3700mAh की बैटरी के साथ आता है।
(Photo: lbtechreviews)