GT vs MI Probable Playing XI: आज इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का आधा लीग फेज समाप्त हो जाएगा और सभी टीमें 7-7 मैच खेल चुकी होंगी। ये आईपीएल 2023 का 35वां लीग मैच होगा, जो गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की टीम पर थोड़ा दबाव होगा, क्योंकि टीम एक चेज करते हुए एकमात्र इसी टीम के खिलाफ हार मिली है। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
सबसे पहले बात करते हैं मेजबान गुजरात टाइटन्स की, जो 6 में से 4 मैच जीत चुकी है और कप्तान हार्दिक पांड्या शायद ही टीम में कोई बदलाव करना पसंद करेंगे, क्योंकि सभी खिलाड़ी लय में हैं। अगर गेंदबाजी पहले आती है तो फिर किसी गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में चुना जाएगा और बाद में बल्लेबाजी आई तो साई किशोर को मौका मिलने की संभावना है। इसके अलावा कोई बदलाव नजर नहीं आया।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (c), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और मोहित शर्मा
क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक हो गए हैं अलग? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- साथ रहने का…
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन को देखें तो काफी बैलेंस नजर आ रही है। रोहित, सूर्या और ग्रीन के पास फॉर्म है, लेकिन ईशान किशन अभी भी लड़ाई लड़ रहे हैं। गेंदबाजी में भी टीम के पास पर्याप्त विकल्प हैं। हालांकि, पहले गेंदबाजी आने पर टीम अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकती है और पहले बल्लेबाजी करने पर टीम किसी पेसर को मौका दे सकती है।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ