पीएम मोदी के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,कहाँ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवा शक्ति भारत के विकास की प्रेरणा शक्ति है। यही भारत की विकास यात्रा को आगे ले जाने वाली ताकत है क्योंकि युवाओं ने देश को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह उल्लेख करते हुए कि हर कोई अब कह रहा है कि 21वीं सदी भारत की सदी है और देश के पास युवा शक्ति का खजाना है।
मोदी ने कहा कि भाजपा और देश के युवाओं की सोच समान है। मोदी ने यहां सोमवार को ‘युवम 2023’ सम्मेलन में कहा कि एक जमाने में भारत ‘फ्रेजाइल फाइव’ (पांच कमजोर) देशों में से एक था। लेकिन अब भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में जाना जाता है। यह युवाओं की वजह से है और इसलिए मुझे अपने देश के युवाओं पर पूरा भरोसा है। मुझे उन पर विश्वास है।’
मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर समाज बनाना है। केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं के हितों को दिमाग में रखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम सुधार लेकर आए और युवा नतीजे लेकर। ‘विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें जहां “भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती थीं”, वहीं भाजपा सरकार युवाओं के लिए नए अवसर पैदा कर रही है।
इसका एक उदाहरण देते हुए, उन्होंने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में कांस्टेबल पद के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा मलयालम सहित 13 और भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने के केंद्र सरकार के हालिया फैसले का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘पहले लोग सोचते थे कि भारत में कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन आज हमारा देश पूरी दुनिया को बदल सकता है।’ उन्होंने कहा कि आज का आत्मनिर्भर भारत डिजिटल भारत के बारे में बात करता है।
केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएमओ के अनुसार वंदे भारत ट्रेन केरल के 11 जिले तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड होकर गुजरेगी।
इसके अलावा पीएम मोदी केरल में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे जिसमें कोच्चि वाटर मेट्रो की एक महत्वाकांक्षी परियोजना भी शामिल है। यह वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को बैटरी संचालित इलेक्टि्रक नौकाओं के जरिये शहर से कनेक्ट करेगी। पीएम मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की भी आधारशिला रखेंगे।
केरल में पीएम मोदी का शानदार स्वागत
केरल पहुंचने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शानदार स्वागत हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत सड़क के दोनों छोरों पर हजारों लोगों की भीड़ लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाती रही। आइएनएस गरुड़ नेवल एयर स्टेशन से लेकर युवाओं के कार्यक्रम के आयोजन स्थल तक दो किमी की दूरी पर केरल की जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया।
मोदी के काफिले पर फूलों की वर्षा
रोड शो के रास्ते में जगह-जगह मोदी के विशाल कटआउट लगे थे। मोदी नेवल एयर स्टेशन पर शाम पांच बजे पहुंचे और वहां से उनका रोड शो शुरू हो गया। एसपीजी सुरक्षा घेरे में वह 15 मिनट तक रोड शो में पैदल चले और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क से लेकर ऊंची इमारतों तक कड़ा सुरक्षा पहरा था। विभिन्न आयु-वर्ग के कई राज्यों से आए लोग सड़क किनारे घंटों से प्रधानमंत्री के इंतजार में खड़े थे। उसके बाद वह काफिले की एक एसयूवी में खड़े हो गए और लोगों का मुस्कुराकर अभिवादन करते रहे।
लोगों ने दोनों हाथों से मोदी के काफिले पर फूलों की वर्षा की। जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ता ढोल बजाकर पीएम का स्वागत कर रहे थे। मोदी के इस दौरे को आगामी 2024 के आमचुनाव के मद्देनजर भाजपा की केरल में पैठ बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
रोड शो के ‘युवम-2023’ पर समापन से पहले ही नामचीन हस्तियों ने वहां अपनी सीटें सुरक्षित कर ली थीं। कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे और भाजपा नेता अनिल एंटनी, पूर्व राज्यसभा सदस्य और अभिनेता सुरेश गोपी, अभिनेता उन्नी मुकुंदन और अर्पणा बालामुराली ने पीएम के स्वागत के लिए वहां उनका इंतजार किया। इस बीच, पीएम मोदी के केरल दौरे को लेकर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव समेत कांग्रेस के सात कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
केरल के पारंपरिक परिधान मुंडू में नजर आए मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम कोच्चि पहुंचने पर परंपरागत स्थानीय परिधान मुंडू में नजर आए। ”जैसा देस वैसा भेस” वाले सिद्धांत पर वह 1.8 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान केरल के इस मूल परिधान से सुज्जित रहे। प्रधानमंत्री मोदी सुनहरे कामदार बार्डर वाली बादामी लूंगी (कसावु मुंडू), आधी बांह वाला सफेद कुर्ता और सुनहरे काम वाला पटका पहने थे।
विमान से उतरने से लेकर पूरे रोड शो में वह इन्हीं वस्त्रों में रहे। रोड शो के बाद वह एक प्राइवेट रिसार्ट में लौट आए जहां वह ठहरे हैं। यहीं वह मंगलवार को चर्च के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को ही वह प्रदेश की राजधानी तिरुअनंतपुरम जाएंगे जहां से केरल की पहली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। दोपहर में सूरत के लिए रवाना होने से पहले वह कुछ अन्य परियोजनाओं को भी लांच करेंगे।
- यह भी पढ़े………………
- पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह का जेल में रहते हुए भी रसूख है बरकरा,कैसे?
- PM Modi से मिले मलयालम फिल्मों के एक्टर उन्नी मुकुंदन, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात