काला डुमरा ने भीखमपुर को 18, रन से किया पराजित
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सारीपट्टी गांव में सोमवार की रात रौनक बाबा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में काला डुमरा की टीम 18 रन से भीखमपुर के टीम को पराजित किया और ट्राफी पर कब्जा जमा लिया ।
इस अवसर पर महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विजेता टीम कला डुमरा के कप्तान सोनू कुमार को विजेता ट्राफी प्रदान किया । इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह उर्फ चंदन सिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
भीखमपुर की टीम के कप्तान बीटू कुमार ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर 1गेंद पर 67 रन पर प्रतिद्वंदी टीम कला डुमरा को आल आउट कर दिया । जवाब में कला डुमरा की टीम ने गेंदबाजी करते हुए भिखमपुर के टीम को 8 ओवर 3 गेंद में ही 49 रन पर सिमट दिया । इस तरह से कला डुमरा 18 रन से विजेता घोषित हुआ । मैन आफ द मैच कला एवं मैन आफ द सीरीज कला डुमरा के दिलावर इवान अरमान को मिला ।
इस अवसर पर सांसद ने खिलाड़ियों एवं दर्शको को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का बढ़ावा भारत सरकार भी डी रही है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल को विकसित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने की जरूरत है । इस अवसर पर उन्होंने 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वॉ एपिसोड को सुनने की अपील की । फाइनल मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से फीता काट किया ।
इस टूर्नामेंट का आयोजक राविन सिंह , ओमकेश गुप्ता अजय सिंह , सोनू सिंह , अभिषेक महतो आदि थे ।
यह भी पढ़े
Bholaa फिल्म में अजय देवगन ने निभाया था डबल रोल… नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये PHOTO
जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…
पर्यवेक्षको की बैठक में बीडीओ ने जाति जनगणना की किया समीक्षा
जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…
सीवान जिले के स्वर्ण जयंती पर होगा राम कथा का आयोजन।