पर्यवेक्षको की बैठक में बीडीओ ने जाति जनगणना की किया समीक्षा
हर प्रगणक को दस दस परिवार का गणना कर ऑन लाइन समिट करने का दिया निर्देशा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन परिसर में जाति आधारित जनगणना कार्य मे लगे पर्यवेक्षको की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर शामिल हुए।इन्होंने उपस्थित पर्यवेक्षको द्वारा जाति जनगणना कार्य की समीक्षा किया।
पर्यवेक्षको ने कार्य मे आ रही समस्याओं को अधिकारियों से औगत कराया,कई पर्यवेक्षको का कहना था कि बिजागा एप्प में कई समस्या आने के कारण जनगणना कार्य की गति धीमी पर रही है।एक एक कर सभी अपनी अपनी समस्याओं को रखा,बीडीओ ने ट्रेंड ऑपरेटर के माध्यम से सभी समस्याओं का हल कराया।कई समस्याओं को नोट की गई।जिला से मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद हल करने की बात कही गई।
वही कई लोगो का कहना था कि लोहार जाति के लोग जनगणना कार्य नही करा रहे है,लाख समझने पर भी नही समझ रहे है।इनका कहना है कि लोहार जाति कर्मकार जाति के उप जाति नही है सरकार लोहार जाति का अलग कोर्ड निर्धारित कर जनगणना कार्य कराने की बात कह रहे है।जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने पर्यवेक्षको को निर्देशित किया कि जाति आधारित जनगणना कार्य मे तेजी लाया जाय,कार्य के अनुसार अमनौर 13वे नम्बर पर है।
हर हाल में पांच मई तक कार्य को पूरा करने की बात कही।शिक्षकों की कोई समस्या हो तो बताया जाय,हमलोग उसको दूर करेंगे,लेकिन कार्य मे कोताही नही बरते, समय पूरा करने की बात कही।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि आज तक मात्र 3552 परिवार का ऑनलाइन प्रगणक के द्वारा समिट किया गया है,जो आँकड़ा बहुत कम है।सभी को हर हाल में दस दस परिवार का गणना कर प्रपत्र को ऑन लाइन करने की बात कही।इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी,प्रमोद कुमार राजू,,अनंतदेव हरिवंशी ,शैलेन्द्र कुमार,त्रिभुवन कुमार,समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जब बह उठेगी आस्था और श्रद्धा की संगीतमय बयार…
दरौली में शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
सीवान जिले के स्वर्ण जयंती पर होगा राम कथा का आयोजन।
मेल ID हैक कर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार