रघुनाथपुर अंचल प्रशासन ने मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर दूसरा और आखिरी निर्देश दिया
अतिक्रमणकारियो के अवैध कब्जे पर बुधवार की सुबह से चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
सड़क के दोनो तरफ मिट्टी भर कब्जा कर फुटपाथ को गायब कर दिए.जमीन को भी समतल कराने की है जरूरत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
मांझी-गुठनी पथ/स्टेट हाइवे से अवैध कब्जे को 48 घण्टो में हटा लेने का निर्देश अंचलाधिकारी ने 18 अप्रैल को प्रचार के माध्यम से दिया था.जिसे तनिक भी तरजीह नही दिया अतिक्रमणकारियो ने।प्रचार को एक सप्ताह होने और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही किए जाने पर अवैध कब्जाधारी मन ही मन खुश थे।
लेकिन आज फिर मंगलवार की दोपहर को कड़े शब्दों में सीओ की गाड़ी से अतिक्रमण हटाने और नही हटाने पर सभी सामानों को जब्त करने की बात सुनकर हरकत में आ गए और शाम होते की छप्पर/करकट लोग खोलने लगे।
मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह से स्टेट हाइवे पर कब्जा किए कब्जाधारियो पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो जाएगा.जिसकी प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
स्टेट हाइवे (मांझी-गुठनी) के रघुनाथपुर बाजार के दोनो तरफ के दुकानदार अपने अपने दुकानों के आगे मिट्टी भरकर फुटपाथ को पूरी तरह से गायब कर दिए है.जिसके चलते मॉर्निंग वॉक करने वाले,पैदल राहगीरों या दो बड़ी गाड़ियों को क्रॉसिंग करने में भारी कठिनाइयां होती है।मिट्टी भरकर/चबूतरा बनाकर कब्जा किए गए जमीनों को भी जेसीबी से समतल कराने की जरूरत है.
यह भी पढ़े
Bholaa फिल्म में अजय देवगन ने निभाया था डबल रोल… नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये PHOTO
Bholaa फिल्म में अजय देवगन ने निभाया था डबल रोल… नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये PHOTO
वाराणसी में उत्सव के रूप में मनाया गया आद्य शङ्कराचार्य जयन्ती,हुआ एकांकी का मंचन
बैंक से पैसा निकासी कर जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बैंक से पैसा निकासी कर जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत