ऐप पर पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी मैदान अपने शांत व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। वह मुश्किल हालात में भी मैदान पर बहुत ही धैर्य के साथ फैसले लेते हैं। धोनी शायद ही कभी हड़बड़ी दिखते हुए या साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा निकालते हुए नजर आते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘कैप्टन कूल’ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका रौद्र रूप दिख रहा है। कोहली को गुस्से में देख कई लोग हैरान हैं, क्योंकि मैच में उनके ऐसे तेवर बेहद कम नजर आते हैं।
बता दें कि धोनी का यह वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मैच के दौरान का है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच स्कोरिंग रहा था, जिसमें चेन्नई ने 8 रन से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने 226/6 का स्कोर खड़ा किया और आरसीबी को 218/8 पर रोक दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी चेन्नई की फील्डिंग के समय खिलाड़ी की किसी गलती पर बुरी तरह भड़क उठते हैं।
धोनी का वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग जहा मजाकिया कमेंट कर रहें तो कइनों ने पूछा की आखिर धोनी गुस्से में क्या बोल रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा, ”धोनी का रिएक्शन टीचर की तरह है। क्योंकि टीचर क्लास में बैक बैंचर के सोने पर इसी तरह रिएक्ट करते हैं।” अन्य यूजर ने लिखा, ”धोनी ने जिसको भी चिल्लाया, उसकी जरूर हालत खस्ता हो गई होगी।”
गौरतलब है कि धोनी की अगुवाई वाली सीएसके आईपीएल 2023 में अब तक 7 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है। चेन्नई फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। सीएसके ने आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ खेला था। सीएसके ने इस मैच में सात विकेट से विजयी परचम फहराया था। चेन्नई की अगली भिड़ंत अब 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होगी।