ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 का आधा सफर समाप्त हो चुका है, क्योंकि टूर्नामेंट के लीग फेज के 70 में से 35 मुकाबले मंगलवार 25 अप्रैल तक खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने अपने 7-7 मैच खेल लिए हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में कोई भी टीम ऐसी नहीं लग रही है, जिसने खराब प्रदर्शन किया है। हालांकि, तीन टीमें 2-2 मैच ही जीत पाई हैं, लेकिन उन टीमों के पास भी मैच विनर खिलाड़ी हैं। वहीं, 2 टीमें ऐसी हैं, जो 10 अंकों तक पहुंचने में सफल रही है। चार टीमों के खाते में 8-8 अंक हैं और एक टीम 6 अंकों पर सिमटी हुई है।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 10 टीमें हैं और आईपीएल के आधे सफर के बाद देखें तो प्लेऑफ के लिए मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स क्वालीफाई करेंगी। इनमें से चेन्नई और गुजरात ने 5-5 मैच जीते हैं, जबकि 4-4 मुकाबलों में राजस्थान और लखनऊ को जीत मिली है। इतने ही मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने जीते हैं, लेकिन दोनों का नेट रन रेट राजस्थान और लखनऊ से कम है। ऐसे में ये टीमें क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं।
वैसे तो अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, क्योंकि हर एक टीम अपने दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो सकती है। हालांकि, मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए सफर कठिन है, क्योंकि इन टीमों ने 7-7 में से 2-2 मैच ही जीते हैं। अगर टीमें आगे 2-2 मैच और हार जाती हैं तो फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना कठिन हो जाएगा। वहीं, मुंबई इंडियंस एकमात्र टीम है, जो 6 अंक हासिल करने में सफल रही है।
जोफ्रा आर्चर क्यों नहीं खेल पाए हैं मुंबई इंडियंस के लिए सारे मैच, सामने आई ‘कड़वी’ सच्चाई!
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए सबसे पहले क्वालीफाई करने का चांस चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के पास है। अगर ये टीमें बाकी बचे 7 में से 3-3 मैच भी जीत जाती हैं तो आसानी से प्लेऑफ की दावेदार होंगी, क्योंकि 16 अंक हासिल करके टीमें प्लेऑफ के लिए दावा ठोक देती हैं। शायद ही कोई टूर्नामेंट ऐसा रहा होगा, जहां 16 अंक हासिल करने वाली टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया हो। गुजरात टाइटन्स मौजूदा चैंपियन है और ये टीम चैंपियन की तरह ही खेली है।