ऐप पर पढ़ें
नया फोन खरीदने का प्लान है, तो कुछ दिन इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, पोको भारतीय बाजार में नए एफ-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। सीरीज में दो फोन Poco F5 और Poco F5 Pro शामिल होंगे। कल कंपनी ने खुलासा किया था कि पोको एफ5 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा। आज कंपनी ने बताया कि पोको एफ5 भारत में 9 मई को लॉन्च होगा। इसी दिन, पोको ग्लोबल, पोको एफ5 और एफ5 प्रो को ग्लोबली लॉन्च करेगी। खरीदने का प्लान है, तो चलिए बताते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
POCO F5 भारत में विशेष रूप से फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। लॉन्च से पहले, फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो-साइट भी लाइव हो गई है, जो POCO F5 के व्हाइट कलर ऑप्शन का खुलासा करती है। फ्लिपकार्ट पर POCO F5 का आधिकारिक टीजर यह भी कंफर्म करता है कि POCO F5 चीन का एक रीब्रांडेड Redmi Note 12 टर्बो होगा। टिपस्टर योगेश बराड़ ने POCO F5 की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। खरीदने का प्लान है, तो देखें आपके बजट में है या नहीं…
भारत में इतनी होगी कीमत (संभावित)
टिपस्टर का दावा है कि भारतीय बाजार में POCO F5 के बेस वेरिएंट की कीमत 28,000 रुपये या 29,000 रुपये होगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह कीमत लॉन्च ऑफर के साथ है या कंपनी इसकी कीमत के ऊपर ऑफर प्रदान करेगी। बता दें कि POCO F5 दो कॉन्फिगरेशन – 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च होगा।
एकदम नया हो जाएगा OnePlus का यह पुराना फोन, आ गया नया अपडेट
सिर्फ ₹38990 में मिल रहा iPhone 13, इस तारीख तक सस्ते मिलेंगे Apple के सारे प्रॉडक्ट्स
दमदार प्रोसेसर से लैस होगा फोन
टिप्सटर ने फोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। POCO F5 स्मार्टफोन 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले होगा, जो 120 हर्ट्ड रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 प्रोसेसर से लैस होगा और MIUI 14 पर बेस्ड Android 13 पर काम करेगा। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक का स्टोरेज मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, 16 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी। दूसरी ओर, POCO F5 प्रो, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा।