realme c53 budget smartphone may launched soon with 5000 mah battery and more – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

रियलमी ने हाल ही में अपने बजट सीरीज स्मार्टफोन के तौर पर Realme C55 को लॉन्च किया है। अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने अलग बजट फोन Realme C53 को लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी के नए सस्ते फोन में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में जानते हैं…

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रियलमी नए C53 मॉडल पर काम कर रहा है। इसे एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है, जिससे पता चलता है कि फोन का मॉडल नंबर RMX3760 है। ये भी कहा जा रहा है कि, थाईलैंड में सर्टिफिकेशन के बाद डिवाइस के जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि, मॉडल नंबर के अलावा, सर्टिफिकेशन वेबसाइट में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इस डिवाइस को सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया गया है।

खतरे में लाखों यूजर्स, तुरंत डिलीट करें ये 19 एंड्रॉयड ऐप वरना हो जाओगे कंगाल; लिस्ट

5000mAh बैटरी से लैस होगा फोन

Realme C53 को हाल ही में एफसीसी में भी देखा जा चुका है, जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला था। RMX3760 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। एनबीटीसी लिस्टिंग इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट देती है, लेकिन यह अभी भी साफ नहीं हो पाया है कि वास्तव में फोन बाजार में कब लॉन्च होगा।

एकदम नया हो जाएगा OnePlus का यह पुराना फोन, आ गया नया अपडेट

फिलहाल, फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़े डिटेल सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि फोन, एंड्रॉयड 13 ओएस पर बेस्ड Realme UI 4.0 स्किन पर काम करेगा। बता दें कि कंपनी ने रियलमी C55 को 90 हर्ट्ज डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें 64 मेगापिक्सेल का डुअल कैमरा सेटअप भी है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!