ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा भले ही अर्धशतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में छक्कों का शतक पूरा किया और वह ऐसा कारनामा करने वाले कोलकाता के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ही ये उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 29 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 56 रन की पारी खेलकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई, जबकि राणा (21 गेंद में 48 रन, चार छक्के, तीन चौके) ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहीं। कप्तान नीतीश राणा ने अपनी पारी में चार छक्के लगाए, जिसकी बदौलत वह कोलकाता के लिए आईपीएल में 100 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 180 छक्के लगा चुके हैं।
कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम के लिए 85 छक्के लगाए हैं, जबकि रॉबिन उथप्पा ने भी 85 छक्के लगाए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की ओपनिंग जोड़ी का धमाल, विराट कोहली के धुरंधरों ने
आईपीएल में केकेआर के लिए सबसे ज्यादा छक्के:
180 – आंद्रे रसेल
100 – नितीश राणा
85 – यूसुफ पठान
85 – रॉबिन उथप्पा