ई-रिक्शा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत,मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्य पथ के माली मोड़ के पास ई-रिक्शा की चपेट में आने से बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी। कुछ लोगों का कहना है कि ई-रिक्शा में बाईक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। और ई- रिक्शा चालक हालात देखते हुए ई-रिक्शा छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने परिजन और स्थानीय पुलिस को दी।
साथ ही, मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये।उनके चीखने-चिल्लाने से माहौल गमगीन हो गया। वही घटना की सूचना पर बड़हरिया थाना के एएसआई राजकुमार कश्यप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। शव को अपने कब्जे में लेकर उन्होंने कागजी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद ई -रिक्शा को पुलिस ने जब्त कर लिया और ई-रिक्शा को थाने लेकर चली गयी।
घटना बुधवार की दोपहर की है। मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी 60 वर्षीय अली अख्तर खान हुई । ग्रामीणों के अनुसार मथुरापुर के स्व नेजाम खान के पुत्र अली अख्तर खान मुर्गा काटने का कारोबार करते थे। वह बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे लकड़ी बाजार स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी से 30 हजार रूपए की निकासी कर मुर्गा की खरीदारी करने के लिए जा रहे थे। तभी मीरगंज कघ तरफ से आ रही ई-रिक्शा से लकड़ी माली मोड़ के समीप टक्कर हो गई।
यह भी पढ़े
जाति आधारित गणना की बैठक में उपस्थित नहीं रहने वाले प्रयवेक्षक से स्पष्टीकरण
सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को एकीकृत कर डिजिटाइज करने को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन