ऐप पर पढ़ें
हैवी रैम और दमदार कैमरे वाला शाओमी फोन अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। दरअसल, 29 अप्रैल को शाआमी अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Redmi Note 12R Pro को लॉन्च करेगी। फोन की फिलहाल शाओमी अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपकमिंग फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। नया फोन सैमसंग के 120 हर्ट्ज ओएलईडी डिस्प्ले, एसजीएस लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेसन, स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक कैम और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आएगा।
तीन कलर में मिलेगा फोन
कंपनी ने एक टीजर इमेज भी जारी की है, जिसमें फोन ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में दिखाई दे रहा है। इमेज यह भी खुलासा करती है कि फोन 48 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरे के साथ आएगा।
डिजाइन हूबहू नोट 12 5G जैसा
फोन का डिजाइन, चीन में पिछले साल लॉन्च हुए Redmi Note 12 5G के समान है, जिसे कैमरे में कई बदलावों के साथ इस साल की शुरुआत में भारत में भी लॉन्च किया गया था।
नोट 12 सीरीज में यह मॉडल भी
कंपनी के पास चीन में नोट 12 प्रो, नोट 12 प्रो+, नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन और नोट 12 टर्बो भी हैं। रेडमी नोट 12 स्पीड एडिशन को पहले ही POCO X5 Pro के रूप में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है, और रेडमी नोट 12 टर्बो को मई में POCO F5 के रूप में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा।