ऐप पर पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल के 16वें सीजन में बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल 2022 में जबर्दस्त फॉर्म में रहे विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक जारी सीजन में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उनके रन ना बनाने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को काफी नुकसान हो रहा है। पिछले साल आईपीएल में 16 मैचों में 330 रन बनाने वाले फिनिशर दिनेश कार्तिक जारी सीजन में 8 मैचों में 83 रन ही बना सके हैं। आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक को कई बार ऐसे मौके मिले हैं, जब वह आखिरी ओवरों में आरसीबी को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते थे लेकिन उन्होंने निराश किया है और फैंस इस बात से नाराज हैं। बैंगलोर के पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ टीम 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष कर रही थी और इस मैच में दिनेस 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए और साथी बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई को रन आउट भी करवा दिया। कार्तिक के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है।
आईपीएल 2023 में दिनेश कार्तिक ने 0, 9, 1*, 0, 28, 7, 16 और 22 का स्कोर बनाया है। कार्तिक 8 पारियों में सिर्फ तीन बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। आरसीबी का मिडिल ऑर्डर अन्य टीमों की तुलना में कमजोर है, ऐसे में टीम को कार्तिक से काफी उम्मीद रहती है और इस वजह से फैंस अब उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों ने ट्विटर पर दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन को लेकर निराश जाहिर की है। कुछ उन्हें पार्ट टाइम क्रिकेटर कह रहे हैं तो कुछ उन्हें फुल टाइम कमेंटेटर बुला रहे हैं। कई यूजर बतौर फिनिशर उनकी तुलना एमएस धोनी से कर रहे हैं।
टीम में वापसी पर छलका अजिंक्य रहाणे का दर्द, सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिख शेयर की मन की बात
दिनेश कार्तिक की एमएस धोनी से तुलना पिछले साल उनके प्रदर्शन के आधार पर हुई थी। पिछले साल वह लगातर आरसीबी के लिए मैच फिनिश कर रहे थे और इसी आधार पर उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया था। टी20 वर्ल्ड कप में बतौर फिनिशर कार्तिक ने खेला, जहां पर वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके और फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद वह कमेंट्री करने लगे।