जाति आधारित गणना की बीडीओ ने किया समीक्षा
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
गत 15 अप्रैल से जारी जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण को लेकर गुरुवार को सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में चार्ज अधिकारी सह बीडीओ सुरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यवेक्षकों की एक आवश्यक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर चार्ज अधिकारी ने अब तक किए गए जाति गणना कार्य की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक दिन किये जाने वाले गणना कार्य की इंट्री ऑनलाइन पोर्टल पर उसी दिन करावें।
ऑनलाइन प्रविष्टि कार्य में उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। उन्होंने इस कार्य को गंभीरता पूर्वक प्रगणकों से करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर उसे गंभीरता से लिया जायेगा। चार्ज अधिकारी ने 29 अप्रैल तक न्यूनतम 50 प्रतिशत परिवार का डाटा ऑनलाइन प्रविष्ट करवाने तथा विशेष अभियान के तहत 29 अप्रैल को प्रत्येक प्रगणक द्वारा 20-20 परिवार का ऑनलाइन डाटा इंट्री करवाने का निर्देश दिया।
मौके पर बीसीओ सह सहायक चार्ज पदाधिकारी रेयाज अहमद, मास्टर सह फील्ड ट्रेनर विवेकानंद पांडेय, चंद्रदीप सिंह, समेत सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे।
माले समर्थकों ने प्रतिवाद मार्च निकाला
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
राशनकार्ड मे छुटे हुए नामों को जोड़ने,गरीब भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा देने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को भाकपा माले के जिला व्यापी कार्यक्रम के तहत सिसवन में माले समर्थकों ने गुरुवार को प्रखंड में प्रतिवाद मार्च निकाला। अस्पताल से लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।
मार्च का नेतृत्व माले नेता ब्यास यादव, विजय साह एवं किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष टुनटुन यादव ने किया।
यह भी पढ़े
Jiah Khan Suicide Case: सीबीआई की विशेष अदालत 28 अप्रैल को सुना सकती है फैसला, जानें पूरी टाइमलाइन