कामाख्या एक्सप्रेस से 3 करोड़ का सोना जब्त:हाजीपुर स्टेशन पर DRI ने की कार्रवाई, तस्कर और रिसीवर समेत 3 को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
एक बार फिर से DRI ने सोना तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कामाख्या से गोमती नगर जा रही विकली एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर लाए जा रहे विदेशी सोना की बड़ी खेप को जब्त किया है।
बरामद सोने का वजन 4किलो 996 ग्राम है। जिसकी कीमत 3 करोड़ 5 लाख 26 हजार 476 रुपए है। इस कार्रवाई के दौरान DRI की टीम ने सबसे पहले ट्रेन से ही दो तस्करों को पकड़ा। उन्हें अपने कब्जे में लिया। हाजीपुर से उन्हें पटना लाया गया। फिर दोनों तस्करों से पूछताछ की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी। तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर DRI की टीम ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छापेमारी की। वहां से एक रिसीवर को पकड़ा। उसके पास से 40 लाख रुपए कैश भी बरामद किए गए।
म्यांमार का है बरामद सोना
DRI का ये ऑपरेशन बुधवार को ही शुरू हुआ था, जिसे गुरुवार तक अंजाम तक पहुंचाया गया। दरअसल, DRI के बिहार टीम को एक स्पेशल इनपुट मिली थी। म्यांमार से बुलियन तस्करी के माध्यम से सोना की खेप को भारत लाया गया था। इस खेप को लेकर दो तस्कर ट्रेन में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से चढ़े थे। इन्हें गोरखुपर जाना था। वहां पहुंचते ही एक रिसीवर उसे रिसीव करने वाला था।
मगर, इनकी सेट प्लानिंग पर DRI की इंटेलिजेंस और टीम भारी पड़ गई। हाजीपुर स्टेशन पर ही कार्रवाई कर दी गई। गिरफ्तार दोनों तस्कर और गोरखपुर के रिसीवर के नाम को DRI ने गुप्त रखा है। इनकी पहचान को उजागर नहीं किया है। क्योंकि, हवाला ये दिया गया है कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर इनके गैंग की पहचान की जा रही है। इनके कनेक्शन को खंगाला जा रहा है। गैंग की पूरी हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है।
पिछले कुछ महीनों में सोना की तस्करी बिहार के रास्ते काफी बढ़ी है। कुछ दिनों पहले ही DRI की टीम ने पटना में मुम्बई जाने वाली ट्रेन से सोना तस्करों को पकड़ा था। बड़ी खेप बरामद की थी। फिर उनकी निशानदेही पर महाराष्ट्र के पुणे और मुम्बई में छापेमारी कर तस्करों के गैंग को पकड़ा था। उनके पास से करोड़ों रुपए के सोना की खेप को बरामद किया गया था।
यह भी पढ़े
सीवान में अपना ही पैसे मांगना शख्श को पड़ा महंगा, घर से बुलाकर अपराधियों ने मार दी गोली
रिटायर्ड शिक्षक से 2 लाख की छिनतई:बैंक से पैसे निकाल घर जा रहे थे
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़:चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
दरौली बीडीओ के खिलाफ रघुनाथपुर में भाकपा माले ने किया मार्च