ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी OnePlus का दमदार कैमरा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 10R 5G पर मिल रहा डिस्काउंट ऑफर आपको जरूर पसंद आएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन पर बड़ी फ्लैट छूट दे रही है और इसके लिए पुराना फोन एक्सचेंज करने की जरूरत भी नहीं है। वैसे तो वनप्लस स्मार्टफोन्स पर ज्यादा छूट नहीं मिलती लेकिन OnePlus 10R 5G को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले सस्ते में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस फोन पर खास डिस्काउंट का फायदा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से ‘डील ऑफ दे डे’ के चलते दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान की स्थिति में अतिरिक्त छूट का लाभ भी ग्राहक उठा सकते हैं। वहीं, अगर नया फोन खरीदते वक्त एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है।
सबसे सस्ते OnePlus फोन पर सबसे बड़ी छूट, 19 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा
सस्ते में ऐसे मिलेगा OnePlus 10R 5G
OnePlus 10R 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की भारत में कीमत 38,999 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन ने 10 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फोन 34,999 रुपये में लिस्ट किया है। बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI Bank Debit Card या Yes Bank Credit Card से EMI लेनदेन और ICICI Bank Credit Cards से भुगतान की स्थिति में 3,000 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। चुनिंदा कार्ड्स के साथ फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
अमेजन की ओर से पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने वालों को 25,000 रुपये तक की बड़ी छूट का फायदा एक्सचेंज ऑफर के साथ दिया जा रहा है। ध्यान रहे, इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। एक्सचेंज ऑफर का चुनाव ना करें, तब भी वनप्लस फोन 7,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इसे फॉरेस्ट ग्रीन, सिएरा ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
बेस्ट कैमरा वाले OnePlus के टॉप-5 स्मार्टफोन्स, कीमत केवल 19,999 रुपये से शुरू
ऐसे हैं OnePlus 10R 5G के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल वनप्लस फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED IRIS डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है और 12GB तक रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। OnePlus 10R 5G में Android 12 पर आधारित OxygenOS स्किन आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलती है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP मेन Sony IMX766 कैमरा लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। OnePlus 10R 5G में 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कंपनी की मानें तो केवल 32 मिनट में यह फोन जीरो से 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है।