Will CSK batting order change after the loss against Rajasthan Royals Coach Stephen Fleming gave the perfect answer

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में तीन टीमों के खाते में 10 प्वॉइंट्स हो चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है, जबकि इसके बाद गुजरात टाइटन्स का नंबर आता है और तीसरे नंबर पर है चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके), जो गुरुवार को खेले गए मैच से पहले तक टॉप पोजिशन पर थी। सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसका असर उसके नेट रनरेट पर भी पड़ा और वह प्वॉइंट्स टेबल में पहले से तीसरे पायदान पर खिसक गई। सीएसके भले ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने में फेल हो गई हो हो लेकिन उसके हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है की बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जो चीजें सही चल रही हैं उनसे छेड़छाड़ करना अच्छा नहीं होगा।

धोनी का हर बयान तोड़ रहा है फैंस का दिल, इसी साल होगी माही की विदाई?

सीएसके की टीम 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 170 रन ही बना पाई और उसे 32 रन की हार का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन में उसकी आठ मैचों में तीसरी हार है।फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या टीम को कुछ ‘बिग हिटर’ को टॉप ऑर्डर में भेजने की जरूरत है, उन्होंने कहा, ‘निश्चित किया गया रोल अहम होता है। अजिंक्य रहाणे हमारे लिए तीसरे नंबर पर बहुत अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। हमें उन चीजों में छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है जो सही चल रही हैं।’ 

बटलर-सैमसन नहीं… धोनी ने की राजस्थान के इन दो खिलाड़ियों की तारीफ

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘हमारा सामना एक ऐसी टीम से था जिसने गेंद की गति पर कंट्रोल रखा। हम पहले छह ओवर में आवश्यक लय हासिल नहीं कर पाए। डेवोन कॉनवे शानदार फॉर्म में हैं लेकिन वह लय नहीं पकड़ पाए। हमारी पारी धीमी गति से आगे बढ़ी और जब हमने तेजी से रन बनाने की कोशिश की तो कुछ गलतियां की।’ फ्लेमिंग ने माना कि उन्होंने पावर प्ले में ही मैच गंवा दिया था और कहा कि विरोधी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पहले छह ओवर में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही पहले छह ओवर में उनका प्रदर्शन बेजोड़ था। इससे उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!