realme gt neo 3t will be available at a attractive price and deals in flipkart sale – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

सस्ते दाम में स्मार्टफोन खरीदने के लिए सेल का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। फ्लिपकार्ट पर 5 मई से बिग सेविंग्स डे सेल की शुरुआत हो रही है। वहीं,1 मई से कंपनी इस सेल की कर्टेन रेजर डील्स को लाइव कर देगी। अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम का है, तो भी इस सेल में आपके लिए कुछ जबर्दस्त ऑप्शन रहेंगे। Realme GT Neo 3T 5G इन्हीं में से एक है। फ्लिपकार्ट की सेल में इस फोन को 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं डीटेल।

लॉन्च के वक्त इतनी थी कीमत

फोन के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 29,999 रुपये थी। यह अभी सेल में 22,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। बिग सेविंग्स डे सेल की कर्टेन रेजर डील में इस फोन को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 31,999 रुपये की लॉन्च प्राइस वाला फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 

यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है। इसका लॉन्च प्राइस 33,999 रुपये था, लेकिन अब इस फोन को 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। खास बात है कि सेल में ऑफर के तहत इन वेरिएंट्स पर 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। दूसरे बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील के बारे में जानकारी सेल शुरू होने पर सामने आएगी। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी का यह डिवाइस 20 हजार रुपये से कम में आने वाले सबसे पावरफुल फोन्स में से एक है। कंपनी इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 6.62 इंच का है। यह AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1300 निट्स का है। 

वापस आया फ्री डेटा देने वाला धांसू ऑफर, डिज्नी+ हॉटस्टार का भी मजा

फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यहां 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। रियलमी के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

(Photo: trustedreviews)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!