ऐप पर पढ़ें
बीते कुछ सालों में स्मार्टफोन्स के कैमरा काफी अडवांस हो गए हैं। इस वक्त मार्केट में तगड़े कैमरा फीचर वाले स्मार्टफोन्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। शानदार कैमरा फीचर वाले स्मार्टफोन आमतौर पर थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन अब टेक्नोलॉजी की मदद से कंपनियां कम कीमत में भी यूजर्स को बेस्ट कैमरा फोन ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी कम बजट सेगमेंट में अपने लिए एक तगड़ा कैमरा फोन लेना चाहते हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको किफायती दाम में आने वाले कुछ सबसे धांसू हैंडसेट्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें आपको बेहतरीन कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर मिलेंगे।
रियलमी C55
10,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ आने वाले इस फोन में आपको 64 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.72 इंच का है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्च करती है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
सैमसंग A04s
सैमसंग का यह फोन 15,990 रुपये है। यह 64जीबी औप 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.5 इंच का है। यह इनफिनिटी-V डिस्प्ले शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और कूपर में आता है।
मोटो e32
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। 5000mAh की बैटरी से लैस यह फोन मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट पर काम करता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- इको ब्लैक और आर्क्टिक ब्लू में आता है।
रियलमी 10
रियलमी का यह फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा मिलेगा। कंपनी सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.4 इंच का है। यह सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 भी दे रही है।
रियलमी का पावरफुल फोन MRP से बेहद कम दाम में, फ्लिपकार्ट की बंपर सेल
रेडमी 10A स्पोर्ट
रेडमी का यह फोन 13 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा से लैस है। इसमें 16.58cm का एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है। रेडमी के इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
(Photo: walastech)