जीपूरा में अग्नि पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ पंचायत के जीपूरा गाँव मे शुक्रवार की दोपहर मे आग लगने से लगभग पांच घर का सारा सामान जलकर राख हो गया था। इससे परिवार के सामने रहने खाने का भी संकट खड़ा हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट और मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल द्वारा पीड़ित परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, आलू, तेल आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर ट्रस्ट के तरफ से डॉ अमित कुमार ने कहा कि इस विपदा के समय पीड़ितों की मदद करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। ट्रस्ट के द्वारा जो मदद सम्भव हो पा रहा है उसे किया जा रहा है और भविष्य में भी हर सम्भव मदद किया जाएगा। उक्त मौके पर राकेश कुमार, सुजीत कुमार, रवि शंकर गुप्ता, श्याम बहादुर पंडित, सुमित कुमार, पिंटू कुशवाहा, हरिहर प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
क्या आर्थिक विकास से प्रजनन दर के अंतराल को पाटा जा सकता है?
मशरक की खबरें ः हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला कलश यात्रा
सासाराम हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद जेल भेजे गए
रघुनाथपुर की बेटी काव्या कश्यप ने JEE MAINS की परीक्षा में 96.92% अंक किया हासिल