ऐप पर पढ़ें
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और गुजरात टाइंटस (जीटी) के कोच आशीष नेहरा मजाकिया और शरारती व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उनका यही अंदाज शनिवार को आईपीएल 2023 के 39वें मैच से पहले देखने को मिला, जिसमें गुजरात और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की भिड़ंत हुई। नेहरा ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर मुरली कार्तिक के साथ ऐसी शरारत की, जिस देख सभी की हंसी छूट गई। हालांकि, कार्तिक की कुछ देर के लिए सांसे अटक गईं और उन्हें समझ नहीं आया कि हुआ क्या।
दरअसल, जीटी बनाम केकेकेर मैच बारिश के कारण पौन घंटा देर से शुरू हुआ। जब मैच शुरू नहीं हुआ था, तब नेहरा और कार्तिक पिच के नजदीक खड़े होकर कुछ बातचीत कर रहे थे। नेहरा ने उसी दौरान अचानक अपना घुटना कार्तिक की टांगों के बीच में मार दिया। कार्तिक घुटना लगते ही दर्द से कराहते हुए नीचे बैठ गए। लेकिन नेहरा अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए। कुछ ही पलों में कार्तिक भी हंसने लगते हैं। इसके बाद, नेहरा ने हाथ पकड़कर कार्तिक को उठाया। कार्तिक उठने के बाद वही शरारत करते हैं, जो नेहरा ने उनकी साथ की। हालांकि, नेहरा बचने में कामयाब हो जाते हैं। बता दें कि नेहरा का आज 44वां जन्मदिन है।
केकेआर और जीटी मैच की बात करें तो नीतीश ब्रिगेड ने 179/6 का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने केकेआर के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 30 गेंदों का सामना करने के बाद 81 रन की पारी खेली। गुरबाज ने 5 चौके औ 7 छक्के लगाए। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने अहम योगदान दिया। रसेल ने 19 गेंदों में 34 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान नीतीश राणा (4) और वेंकटेश अय्यर (11) का बल्ला नहीं चला। रिंकू सिंह भी अपने रंग में नही दिखे। उन्होंने 20 गेंदों में एक छक्के के जरिए 19 रन जुटाए।