मशरक की खबरें ः हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक क्षेत्र के पिलखी गांव में नव निर्मित गौरीशंकर हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर से आचार्य टिमल बाबा ने विधिवत मंत्रोच्चार से यजमान स्वामीनाथ ठाकुर और धर्मपत्नी गुलाबों देवी की मौजूदगी में सैकड़ों पीला वस्त्र धारण किए युवतियों और महिलाओं को कलश सौंपा और कलशयात्रा पिलखी गांव से विशुनपुरा होते हुए धरमासती पोखरें पर पहुंच मंत्रोच्चार से जलबोझी कराई गई फिर वापस मंदिर परिसर पहुंच प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू हुई। मौके पर हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद ,संतोष कुमार ठाकुर,मुकेश कुमार,राकेश कुमार ठाकुर,बृजेश कुमार ठाकुर,जितेन्द्र ठाकुर,कृष्णकांत सिंह,कामेश्वर प्रसाद यादव,रामदहिन सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
मशरक में थानाा के पास स्थित एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काट किया चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार क्षेत्र अवस्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात गैस कटर से काटकर चोरी की वारदात हुई।मशरक पुलिस प्रशासन से अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जहां वारदात हुई है वह एटीएम पुलिस थाने से 500 मीटर की दूरी पर है। इसके बाद भी अपराधी गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश निकालकर आराम से भाग गए।
इतनी बड़ी वारदात का पता पुलिस को तब चला जब सुबह 8 बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एटीएम में शटर में लगें दोनों ताले गैस कटर से काट एटीएम के मशीन को गैस कटर से काट एटीएम में रखें सारे रुपए लेकर चले गए हैं वही मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पहले ही एटीएम में रूपये डाले गए हैं। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले ही 24 लाख रुपए एटीएम में डाले गए थे हालांकि इसकी पुष्टि बैक अधिकारी ही कर पाएंगे।
मशरक में काम की तलाश में आई युवती से मोबाइल फोन लेकर युवक फरार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक स्टेशन फीडर रोड में काम की तलाश में आई बीस वर्षीय युवती पूनम कुमारी पिता राम अयोध्या साह डुमरसन गाँव निवासी का मोबाइल एक युवक ले कर भाग गया। युवती ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि घर से साइकिल द्वारा मशरक बाजार में नौकरी की तलाश में आई थी, स्टेशन रोड़ गो नाइंटी नाइन दुकान के सामने एक युवक ने मुझसे मोबाईल अपनी मम्मी से बात करने के लिए माँगा, मोबाइल हाथ मे लेते ही वह मोबाइल लेकर फरार हो गया।दुकान के संचालक के नम्बर से बात करने पर युवक ने अपना नाम दीपक सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह ग्राम सबुली,दिघवादुबौली, गोपालगंज बताया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जल नल में मोटर लगाने से मना करने पर पूर्व महिला वार्ड पार्षद से मारपीट
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत के तख्त गाँव मे नल जल के पाइप में मोटर लगा कर पानी चलाने से मना करने पर पूर्व महिला वार्ड पार्षद एवं उसके परिजनों से जम कर मारपीट की गई।शुक्रवार की शाम पूर्व वार्ड पार्षद मनोरम देवी पति काशीनाथ महतो घर मे काम कर रही थी तभी पड़ोस के राजू महतो एवं आरती देवी लाठी डंडा से लैस होकर नल जल में मोटर लगाने की शिकायत करने की वजह से मारपीट करने लगे।जान मारने की नीयत से लोहे की रॉड से सर पर वार किया, खून से लतपथ मनोरमा देवी के चिल्लाने पर पतोहू राखी देवी बचाने दौड़ी तो उसे भी बुरी तरह पिट कर हमलावरों ने जख्मी कर गले से मंगलशुत्र एवं और गहने छीन लिए, आसपास के लोगों के पहुचने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।बाजार से लौटे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती करवाया।जख्मी महिला के फर्द बयान पर स्थानीय पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : खुंझवा के महिला सरपंच के घर मे घुसकर सरपंच व सरपंच पति को पीटा
Operation Polo:क्या है हैदराबाद के विलय की कथा?
जीनत अमान का खुलासा, रचनात्मक ऊर्जा के स्रोत’ थे देव आनंद… उनकी वजह से बनीं इतनी बड़ी स्टार
Operation Polo:क्या है हैदराबाद के विलय की कथा?
बंधुत्व की अवधारणा क्या है, इसके मार्ग में क्या चुनौतियां है?