दिब्यांगजनों को सम्मान देना एवं मुख्यधारा से जोड़ना प्राथमिकता … सिग्रीवाल

 

दिब्यांगजनों को सम्मान देना एवं मुख्यधारा से जोड़ना प्राथमिकता … सिग्रीवाल
81 दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow


भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांगजन सशक्तिकरण अभियान के तहत स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयास से शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन कर सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह आयोजन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड बिहार राज्य कार्यालय पटना के निगमित सामाजिक दायित्व ( सीएस आर) के अंतर्गत किया गया था । इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि दिव्यांगजनों की सेवा भगवान की सेवा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए वे हमेशा प्रयास करते रहेंगे।

उनको दैनिक जीवन में गति देने, उनके मनोबल को ऊंचा करने व उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के हरेक प्रखंड मुख्यालयों में चयनित दिव्यांगजनों के बीच सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण करते रहे है । ताकि उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जा सके । बैट्री चालित रिक्सा के साथ सुरक्षा के लिए हेलमेट भी दिया गया। शिविर में महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगजनों को 37 बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 33 ट्राई साइकिल व 11 श्रवण यंत्र दिया गया।

सभी दिव्यांगजनों को अंगवस्त्र व मिठाई का पैकेट भी दिया गया। बैट्री चालित ट्राई साइकिल अरविन्द कुमार सिंह, भूषण सिंह, फरमान खां, महेन्द्र महतो, विजय प्रसाद आदि को दिया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हमेशा उन्नति कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आज जी 20 की अध्यक्षता पीएम ने की है।

इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमेन्द्र कुमार सिंह , पूर्व प्रमुख बनियापुर बीरेन्द्र ओझा, लोकसभा संयोजक उमेश तिवारी, जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पांडेय एवं रंजित प्रसाद , सुजीत पांडेय , गिरीश देव सिंह , बिरेंद्र सिंह , चंदन सिंह मनीष सिंह , प्रमोद तिवारी, सुप्रिया जयसवाल, आईओसीएल के एरिया मैनेजर प्रवीण सागर उपस्थित थे ।

टांगी से मार घायल करने की प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा निवासी संतोष सिंह उर्फ जीतन के आवेदन पर शुक्रवार को गांव के ही दो लोगो पर टांगी एवं लाठी डंडा से मार कर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी दर्ज
कराई है । घायल संतोष सिंह को घायलावस्था में सी एच सी भगवानपुर में उपचार हेतु शुक्रवार
के शाम भर्ती कराया गया । जहां से गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचारके बाद सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि
इस मामले में संतोष सिंह के आवेदन पर गांव के ही नागेंद्र सिंह एवं अतुल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।

यह भी पढ़े

क्या आर्थिक विकास से प्रजनन दर के अंतराल को पाटा जा सकता है?

मशरक  की खबरें ः   हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला  कलश यात्रा

यूपी की  अब तक के खास समाचार 

सासाराम हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद जेल भेजे गए

रघुनाथपुर की बेटी काव्या कश्यप ने JEE MAINS की परीक्षा में 96.92% अंक किया हासिल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!