घर से भागे प्रेमी युगल को घर बुला मुखिया के प्रयास से कराया गया निकाह

घर से भागे प्रेमी युगल को घर बुला मुखिया के प्रयास से कराया गया निकाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)


सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव में एक युवक एवं एक युवती तीन साल से चल रहा प्रेम प्रसंग निकाह होने में सामाजिक तानाबाना आड़े आ रहा था । समाज इवान परिवार के भय से दोनो जोड़ी एक बीते मंगलवार को घर से भाग गए । जब इसकी खबर दोनो के परिजनों को लगी तो खोजबीन शुरू हो गई।

मुखिया प्रिया सिंह के पति विकास कुमार सिंह उर्फ बिरप्पण ने लोगो के प्रयास से शुक्रवार को खोज घर लाए । दोनो पक्ष ने दोनो को खूब समझाया लेकिन उसका लड़की शादी पी अड़े रहे । दोनो प्रेमियों के प्रेम को देख मुखिया पति ने दोनो के परिजनों को समझा बुझा कर शादी के लिए तैयार कराया और अपने स्तर से शादी के सभी समान की व्यवस्था किया। मौलाना शाहनवाज को बुला निकाह संपन्न कराई।

इस वैवाहिक कार्यक्रम में गांव की महिलाओं और युवाओं की अहम भूमिका रही। दोनों के परिजन भी शरीक हुए। दोनों परिवारों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया। प्रेमी युगल की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।बड़कागांव के मोहर्रम मिया का 21 वर्षीय पुत्र इम्तियाज आलम एवं स्व जुमन मियां की पुत्री नगमा खातून है ।

बताया जाता है की दुल्हा इम्तियाज आलम साइकिल पर फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है । इसी दौरान उसे उक्त लडकी से प्रेम हो गया । गांव में रहकर फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। विकास कुमार सिंह ने बताया कि शादी होने के बाद दोनो परिवार के बीच का तनाव समाप्त हो गया है । इस अवसर पर हीरालाल यादव,सरपंच श्रीराम उपाध्याय, हीरा लाल यादव , सोनू आलम, भगवान प्रसाद,मुन्ना आलम,शंकर साह आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

क्या आर्थिक विकास से प्रजनन दर के अंतराल को पाटा जा सकता है?

मशरक  की खबरें ः   हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ले निकला  कलश यात्रा

यूपी की  अब तक के खास समाचार 

सासाराम हिंसा मामले में जवाहर प्रसाद जेल भेजे गए

रघुनाथपुर की बेटी काव्या कश्यप ने JEE MAINS की परीक्षा में 96.92% अंक किया हासिल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!