CSK vs PBKS Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स फिर से अपने होम ग्राउंड पर लौट आई है। चेन्नई का सामना आज पंजाब किंग्स से होगा। एक तरह से दो किंग्स आमने-सामने होंगे। हालांकि, एक टीम वाकई में किंग्स है तो एक के नाम में ही सिर्फ किंग्स है। एमएस धोनी का सामना शिखर धवन से होगा। दोनों टीमें अभी तक इस सीजन में एक भी बार आमने-सामने नहीं आई है, लेकिन दोनों की भिड़ंत एक बार इस सीजन में होने वाली है। चेन्नई और पंजाब दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस साल अच्छा रहा है, लेकिन दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होगा, क्योंकि पंजाब और चेन्नई दोनों को अपने पिछले-पिछले मैचों में हार मिली है। ऐसे में जान लीजिए कि इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
सबसे पहले बात मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स की करते हैं, जिसके लिए अभी तक का सीजन शानदार रहा है। चेन्नई की टीम में बदलाव तो देखे गए हैं, लेकिन मजबूरी में टीम को इतने बदलाव करने पड़े हैं। दीपक चाहर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी अभी भी उपलब्ध नहीं हैं तो कप्तान एमएस धोनी को अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करना पड़ा है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में पंजाब के खिलाफ सीएसके की वही टीम होगी, जो राजस्थान के खिलाफ थी। हालांकि, सवाल वही रहेगा कि क्या अंबाती रायुडू को फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारा जाएगा या नहीं?
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षना और आकाश सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – अंबाती रायुडू
IPL 2023 में अब एक हार भी बर्दाश्त नहीं कर पाएगी दिल्ली कैपिटल्स, प्लेऑफ से कट सकता है पत्ता
वहीं, अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो कप्तान शिखर धवन ने वापसी कर ली है, लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनके अलावा ओपनर कौन होगा। टीम के पास अच्छी गेंदबाजी लाइनअप है, लेकिन पिछले मैच में काफी रन पड़े थे। पंजाब के टॉप 3 चल नहीं रहे हैं। हालांकि, बदलाव की गुंजाइश कम नजर आ रही है, लेकिन पंजाब के खेमे में भी यही सवाल होगा कि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में किसका इस्तेमाल किया जाए।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर – प्रभसिमरन सिंह