Devon Conway and Ruturaj Gaikwad become number two pair of IPL 2023 after surpassing Buttler and Jaiswal Most Partnership runs in 16th Season

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 के 41वें मैच में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) आमने-सामने हैं। दोनों की चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। सीएसके ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और उसके सलामी बल्लेबाजों ने दमदार शुरुआत दिलाई। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। दोनों ने इस दौरान एक अहम उपलब्धि अपने नाम की। यह साझेदारी 10वें ओवर में गायकवाड़ के आउट होने के बाज टूटी। उन्हें सिकंदर रजा ने विकेटरीपर जितेश शर्मा के हाथों लपकाया। गायकवाड़ ने 31 गेंदों का सामना किया और 37 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

बता दें कि कॉनवे और गायकवाड़ आईपीएल 2023 की नंबर-2 जोड़ी बन गए हैं। दोनों ने मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। कॉवने और गायकवाड़ अब तक मिलकर 438 रन जोड़ जुके हैं। दोनों ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को पछाड़ा है, जिन्होंने 16वें सीजन में फिलहाल 370 रन जुटाए हैं। वहीं, इस लिस्ट में पहले पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की जोड़ी है। दोनों ने पार्टनरशिप में 504 रन बनाए हैं।

गौरतलब है कि सीएसके ने पीबीकेएस के खिलाफ 200/4 का स्कोर खड़ा किया। कॉनवे ने धोनी ब्रिगेड के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 52 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 91 रन की पारी खेली। उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का लगाया। शिवम दुबे ने 17 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 12 और मोईन अली ने 10 रन का योगदान दिया। कप्तान धोनी 4 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने सैम कुर्रन द्वारा डाले गए 20वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो जबर्दस्त छक्के ठोके।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!