LSG vs RCB Probable Playing XI: आईपीएल 2023 का 43वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज खेला जाएगा। दोनों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि जब दोनों टीमें आखिरीबार आमने-सामने हुई थीं तो उस मैच को एक रन से एलएसजी ने जीता था। आखिरी गेंद तक मुकाबला चला था, जहां आरसीबी के पास भी मैच बचाने का मौका था। ऐसे में अब आरसीबी एलएसजी से बदला लेना चाहेगी और हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो टीम को एक बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। मार्कस स्टोइनिस की जगह क्विंटन डिकॉक खेलते हुए नजर आ सकते हैं। स्टोइनिस चोटिल हैं। इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि टीम सैटल नजर आ रही है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में अमित मिश्रा या आयुष बदोनी खेलते नजर आएंगे।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर – अमित मिश्रा
वहीं, अगर बात आरसीबी की करें तो अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है कि क्या फाफ डुप्लेसिस फील्ड पर नजर आएंगे या नहीं, क्योंकि वे सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली कप्तानी करते नजर आते हैं। अगर फाफ फिट हैं तो फिर हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन में लाने के लिए कोई अलग तरकीब आरसीबी को खोजनी होगी। ऐसे में महिपाल लोमरोर या सुयश प्रभुदेसाई को अंतिम 11 से बाहर किया जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली(कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, विजयकुमार वैशाक और मोहम्मद सिराज