ऐप पर पढ़ें
एडन मार्क्रम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का आईपीएल 2023 में अब तक प्रदर्शन खराब रहा है। एसआरएच ने 8 मैचों में से केवल 3 तीन में जीत हासिल की है। एसआरआच फिलहाल अंत तालिका में नौवें स्थान पर है। एसआरएच कागज पर मजबूत टीमों में से है लेकिन फिर भी संघर्ष कर रही है। हालांकि, हैदराबाद ने अपने आखिरी मैच (29 अप्रैल) में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ दमखम दिखाया और 197/6 का स्कोर खड़ा करने के बाद 9 रन से जीत हासिल की। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। हैरी ब्रूक की जगह अभिषेक शर्मा ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज किया। अभिषेक ने 36 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली।
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहरीन खान ने एसआरएच के खराब प्रदर्शन की कलई खोली है। जहीर का मानना है कि एसआरएच ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर सही फैसले नहीं लिए, जिसके चलते उसे दुशवारी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एसआरएच को अभिषेक को ही ओपनर के रूप में उतारना चाहिए भले ही ब्रूक ने मौजूदा सीजन में शतक ठोका हो। उनकी नजर में ब्रूक को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि उनके प्रमोशन की वजह से कंफ्यूजन हुआ है।
जहीर ने जियो सिनेमा पर कहा, ”हैरी ब्रूक के शतक मारने के बावजूद अभिषेक को शीर्षक्रम में बैटिंग करनी चाहिए। आईपीएल ऐसा टूर्नामेंट है, जहां अगर आप शीर्षक्रम में गलतियां करते हैं तो आपको भारी नुकसान उठना पड़ता है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही इन सभी चीजों को अंतिम रूप देने के लिए अनेक योजनाएं बनाई जाती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, ”एसआरएच ने एक बार फिर पारी की शुरुआत मयंक और अभिषेक की जोड़ी के साथ की और उन्हें इसका फायदा मिला। शीर्षक्रम में ब्रूक के प्रमोशन ने काफी कंफ्यूजन पैदा कर दिया था। मैं फिर दोहराता हूं कि एसआरएच कागज पर बहुत अच्छी टीम है मगर वे बेस्ट रिजल्ट नहीं दे रही। इसका संबंध इस बात से है कि आप गेम को किस तरह अप्रोच करते हैं? आप जो फैसले करते हैं, वो आईपीएल का एक बड़ा हिस्सा है।”