ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 1 मई को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच जो मैच खेला गया, वह जरूरत से ज्यादा चर्चा में रहा। एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर और आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बीच मैच के बाद जमकर बहसबाजी हुई। मैदान पर लड़ाई की शुरुआत विराट कोहली और एलएसजी के युवा क्रिकेटर नवीन उल हक के बीच हुई थी। मैच खत्म होने के बाद फिर विराट और गंभीर में लड़ाई हो गई। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इसको लेकर आगबबूला हो गए। गावस्कर ने इशारे में कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इन दोनों को और कड़ी सजा देनी चाहिए थी।
हार्दिक पांड्या ने ली हार की पूरी जिम्मेदारी, साथ में दिया ये बयान
गावस्कर ने कहा, ‘मैंने इस लड़ाई के वीडियो देखे। मैंने इस मैच को लाइव नहीं देखा था। इस तरह की चीजें कभी अच्छी नहीं लगती हैं। 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना क्या होता है? 100 फीसदी मैच फीस होती कितनी है? अगर विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह 16 मैच खेलते हैं, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर, तो इसका मतलब करीब 1 करोड़ रुपये की बात है। यह बहुत कम है।’
हार्दिक की फिफ्टी गई बेकार, DC ने लो स्कोरिंग मैच में गुजरात को हराया
गावस्कर ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि गंभीर की क्या स्थिति है, इन दोनों को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की चीज आगे नहीं होगी। दोनों पर काफी कम जु्र्माना लगा है। मेरे हिसाब से सजा ऐसी होनी चाहिए कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। दोनों को एक दो मैचों से किनारा करने के लिए कहना चाहिए था। ऐसी चीज होनी चाहिए थे, जिससे खिलाड़ी और टीम दोनों को चोट पहुंचे।’