जाति आधारित गणना को लेकर डीडीसी ने की पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक
*गणना कार्य में धीमी गति को लेकर जतायी नाराजगी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में जाति आधारित गणनाकार्य में गतिशीलता के प्रयासों में सख्ती से लगा हुआ। गणनाकार्यों का लगातार मूल्यांकन कर उसकी गति बढ़ाने के लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं और चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरि अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर पर्यवेक्षकों और प्रगणकों के साथ गणनाकार्य की गति बढ़ाने की कोशिश में लगे हैं। इसी क्रम में सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव ने बड़हरिया में चल रही जाति आधारित गणना को लेकर प्रखंड के पर्यवेक्षकों की समीक्षात्मक बैठक की।
समीक्षात्मक बैठक में डीडीसी श्री यादव ने कहा कि जाति आधारित गणना की गति जिला में सबसे धीमी है.बड़हरिया इस मामले में बहुत पीछे है।उन्होंने कहा कि बड़हरिया जिला का सबसे बड़ा प्रखंड है. जाति आधारित गणना कार्य में पीछे रह जाना बिल्कुल खेद का विषय है. उन्होंने प्रत्येक पंचायत में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों से बारी-बारी से रिपोर्ट लिया तो उसमे पाया गया है कि प्रखंड की पड़रौना पंचायत के पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह ने जाति आधारित गणना का काम तकरीबन कंप्लीट कर लिया है. वही कंप्लीट करने में दो नंबर पर बहादुरपुर पंचायत के पर्यवेक्षक हैं. जबकि बाकी पर्यवेक्षकों की स्थिति सामान्य नहीं होने पर उन्होंने उनका क्लास लिया. साथ ही,उसे तुरंत एप अपलोड करने का निर्देश दिया.इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने वैसे चिह्नित पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बड़हरिया में 74000 परिवार हैं .लेकिन बहुत ही कम मोबाइल अपडेट अपलोड हुआ है. जबकि फॉर्मेट में 80 परसेंट से लेके 90% तक हो गया है. उन्होंने तुरंत निर्देश दिया कि सब पर अपलोड कराएं ताकि बड़हरिया का प्रोग्रेस दिखे.उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पर्यवेक्षक के कुछ प्रगणक की स्थिति बहुत अच्छी है। लेकिन कुछ पर्यवेक्षक और प्रगणक की स्थिति बहुत खराब है, जिनका परसेंटेज नहीं बढ़ रहा है।यदि सभी लोग सावधानी पूर्वक काम करेंगे तो दो-तीन दिनों में उपलब्धि सम्मान जनक हो सकती है।
मौके पर डीएसओ शशिकांत प्रकाश,नगर परिषद सीवान के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार,आइटी सहायक कृष्ण मोहन तिवारी, बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, पर्यवेक्षक मनोज कुमार सिंह, हरेराम कुमार, ओमप्रकाश मांझी, पंकज शर्मा, जयप्रकाश गुप्ता,मनोज मांझी,अमरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, श्यामदेव यादव,महेश प्रभात सहित सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे। बड़हरिया में जाति आधारित गणनाकार्य की धीमी गति पर प्रखंड प्रशासन से जिला प्रशासन तक काफी फिक्रमंद है। गणनाकार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है।