LSG skipper KL Rahul and Jaydev Unadkat ruled out of IPL 2023

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल के 16वें सीजन के बीच में दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के कप्तान केएल राहुल और जयदेव उनादकट का चोट के कारण आगे के मैचों में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है।  दोनों स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हो गए हैं। एलएसजी कप्तान गुरुवार को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में स्कैन के लिए मुंबई रवाना होंगे। राहुल की गैरमौजूदगी में एलएसजी की कमान क्रुणाल पंड्या को सौंपी गई है। वहीं केएल राहुल और जयदेव उनादकट की चोट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल के करीब पहुंचकर चोटिल होना टीम के लिए अच्छी खबर नहीं है। वहीं जयदेव उनादकट भी अगले महीने होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम के आखिरी मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट लगने के बाद सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। जयदेव उनादकट को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई। हालांकि, उनके विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शामिल होने की संभावना है।

WTC फाइनल से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट

जसप्रीत बुमराह – बाहर

ऋषभ पंत – बाहर

श्रेयस अय्यर आउट – बाहर

 

केएल राहुल – चोटिल (रिपोर्ट का इंतजार)

जयदेव उनादकट – चोटिल ( रिपोर्ट का इंतजार)

शार्दुल ठाकुर – 100% फिट नहीं।

उमेश यादव – 100% फिट नहीं।

भारत की टेस्ट टीम WTC फाइनल: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!