ऐप पर पढ़ें
Samsung का यूज्ड टैबलेट या स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी ने अपने कई फोन और टैबलेट से सॉफ्टवेयर सपोर्ट समाप्त कर दिया है। दरअसल, सैमसंग वर्तमान में अपने सभी स्मार्टफोन और टैबलेट पर सबसे लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करता है। लेकिन कुछ ऐसे फोन और टैबलेट हैं, जिनका सॉफ्टवेयर सपोर्ट अब आधिकारिक तौर पर पर समाप्त होने वाला है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने वादा किय था कि वे 5 साल तक अपने डिवाइसेस के साथ सॉफ्टवेयर सपोर्ट प्रदान करेगी।
गैलेक्सीक्लब ने अपनी रिपोर्ट में सैममोबाइल के हवाले से बताया कि, सैमसंग ने कुछ डिवाइसेस से सॉफ्टवेयर सपोर्ट समाप्त कर दिया है। नीचे देखें लिस्ट…
– Galaxy A10
– Galaxy A20
– Galaxy A40
– Galaxy Tab S5e
– Galaxy Tab A 10.1
– Galaxy Tab A with S Pen
भारत आए 40 इंच तक के तीन Smart TV; कीमत 6499 रुपये से शुरू; मिलेगा 30W तक साउंड
सॉफ्टवेयर सपोर्ट समाप्त होने के बाद क्या होगा
ये सभी स्मार्टफोन और टैबलेट अप्रैल 2019 या उससे पहले लॉन्च किए गए थे। गैलेक्सी A10 और गैलेक्सी A40, मार्च 2023 सिक्योरिटी पैच पर हैं। वहीं, गैलेक्सी A20 दिसंबर 2023 के अपडेट के साथ चल रहा है। हालांकि, सॉफ्टवेयर सपोर्ट खत्म होने के बावजूद ये प्रोडक्ट काम करना जारी रखेंगे। ये वर्तमान में एंड्रॉइड 11 पर काम करते हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध लगभग सभी ऐप्स चला सकता है।
शायद, इन डिवाइसेस पर आप जिन समस्याओं का सामना कर सकते हैं वे परफॉर्मेंस और बैटरी से संबंधित हैं। हालांकि, बैटरी की समस्या को रिप्लेसमेंट से ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा, इनमें से किसी भी डिवाइस के पास 5G कनेक्टिविटी नहीं है। यदि आपके शहर में 5G नेटवर्क का कवरेज है, तो आपको 5G यूज करने के लिए नए फोन में अपग्रेड करना होगा। कहा जा रहा है कि, आने वाले महीनों में कई सारे सैमसंग फोन और टैब से सॉफ्टवेयर सपोर्ट समाप्त हो जाएगा।
(कवर फोटो क्रेडिट-techradar)