LSG vs CSK live score : कप्तान लोकेश राहुल और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के चोटिल होने के कारण कमजोर पड़ी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से सतर्क रहना होगा जो वापसी करने के लिए बेताब है। घरेलू मैदान पर मिली हार और अपने पिछले मैच में हुए विवाद को भुलाकर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नए कप्तान की अगुवाई में बेहतर प्रदर्शन करने उतरेगी। लखनऊ की टीम सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई थी।
आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े। आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी। इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। चेन्नई के खिलाफ लखनऊ की टीम दो खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर दिख रही है। अगर लखनऊ ये मैच जीतने में कामयाब होती है तो एक बार फिर फैंस को गौतम गंभीर का अलग रूप देखने को मिल सकता है।
2:31 PM LSG vs CSK live : लखनऊ को लगे दो झटके
लखनऊ सुपर जायंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद आईपीएल के बचे हुए सत्र से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज उनादकट की चोट भी गंभीर है। रिपोर्ट के मुताबिक वह भी बचे हुए सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
2:20 PM LSG vs CSK IPL 2023 : टीम इस प्रकार हैं-
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम: काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुनाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, आवेश खान, डेनियल सैम्स, क्विंटन डी कॉक, प्रेरक मांकड़, मनन वोहरा, मार्क वुड, जयदेव उनादकट, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान, रोमारियो शेफर्ड, अर्पित गुलेरिया, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, आरएस हैंगरगेकर, शैक रशीद, मिचेल सेंटनर, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, भगत वर्मा, निशांत सिंधु
2:15 PM LSG vs CSK Live score : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन जारी है। आईपीएल 2023 का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ में बुधवार को खेला जाएगा। लखनऊ और चेन्नई के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।