शाहिद कपूर बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. हैंडसम हंक ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ से की और ताल और दिल तो पागल है में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम किया. अभिनेता को 2003 इश्क विश्क में ब्रेक मिला, जो बाद में हिट साबित हुआ. इसके अलावा उन्होंने विवाह, जब वी मेट, कबीर सिंह और अन्य जैसी फिल्मों के साथ अपने करियर को मजबूत किया. हाल ही में उन्होंने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज फर्जी में नजर आये. हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी शाहिद कपूर के पाइपलाइन में थी, जिसे एक्टर ने ठुकरा दिया था. लेकिन ये फिल्म दूसरे एक्टर्स की झोली में गई और ब्लॉकबस्टर हो गई.
बैंग बैंग
ऋतिक रोशन की जासूसी थ्रिलर बैंग बैंग पहले शाहिद कपूर को कैटरीना कैफ के साथ ऑफर की गई थी. अभिनेता ने हैदर के लिए भारी हिट फिल्म को अस्वीकार कर दिया. जिसके बाद ऋतिक ने ये फिल्म की. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. हैदर के लिए भी शाहिद को कई पुरस्कार मिले थे.
रांझना
साउथ एक्टर धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल अभिनीत रांझना एक सिनेमाई अनुभव है. जिसे अवश्य देखा जाना चाहिए. रोमांस ड्रामा अपनी कहानी और गानों के लिए एक क्लासिक बन गया. पहले यह फिल्म शाहिद कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया.
रॉकस्टार
ब्लॉकबस्टर मूवी रॉकस्टार तो लगभग सभी ने देखी होगी. फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की दुनिया दीवानी हो गई थी. इसमें नरगिस फाकरी भी है. ये फिल्म सिखाती है, कि सच्चे प्यार को जाने देना ही बेहतर होता है. फर्जी अभिनेता को फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने इस फिल्म के साथ-साथ जव वी मेट ऑफर किया था. जिसके बाद शाहिद ने रॉकस्टार ठुकरा दिया.
गोरी तेरे प्यार में
गोरी तेरे प्यार में के लिए शाहिद कपूर करीना कपूर के साथ पहली पसंद थे. मुख्य भूमिका निभाने से इनकार करने के बाद फिल्म इमरान खान के पास चली गई. बाद में इस फिल्म को भी दर्शकों से काफी प्यार मिला. इसके गाने काफी हिट हुए थे.
शुद्ध देसी रोमांस
शाहिद कपूर ने शुद्ध देसी रोमांस में काम करने का प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था. YRF ने इसके बाद रोमांस ड्रामा में सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क किया, जिसमें परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर भी थीं.
रंग दे बसंती
रंग दे बसंती एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. नेहा धूपिया के शो में शाहिद कपूर ने कबूल किया कि उन्हें फिल्म साइन नहीं करने का मलाल है. उन्हें सिद्धार्थ की भूमिका की पेशकश की गई थी और वह स्क्रिप्ट पढ़ते समय रोए थे, लेकिन इसके लिए समय नहीं निकाल सके.
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई
इमरान खान ने एक बार फिर शाहिद कपूर द्वारा अस्वीकार की गई भूमिका निभाई. गैंगस्टर ड्रामा में अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए अभिनेता निर्माताओं की पहली पसंद थे. असलम सिद्दीकी की भूमिका बाद में ब्रेक के बाद अभिनेता के पास चली गई.