ऐप पर पढ़ें
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस समय खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। टीम भले ही प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हो लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरे सबसे बड़ा स्कोर बनाया। लेकिन अगले ही मैच में टीम को 100 रन बनाने में ही पसीने निकल गए। इस बीच लखनऊ के दो बल्लेबाजों ने इतने खराब स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं कि पिछले एक दशक का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
लखनऊ के सीनियर बल्लेबाज अमित मिश्रा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 30 गेंद में 19 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 63.33 रहा। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ निकोलस पूरन ने भी कुछ ऐसी ही पारी खेली है। पूरन ने 31 गेंद में 20 रन की पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 64.52 रहा। ये दोनों पारियों (कम से कम 30 गेंदें खेले हुए) पिछले एक दशक में आईपीएल में सबसे कम स्ट्राइक रेट वाली पारियां हैं।
बतौर कप्तान पहले ही मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी, लक्ष्मण, एडन मार्करम के बाद क्रुणाल पांड्या का नाम भी
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स का इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया। लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाये थे तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा।
इसके बाद रुक-रुक कर बारिश होती रही और मैच शुरू नहीं हो सका। इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक मिले। लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 33 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना ने दो-दो विकेट लिये।