ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 का 45वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) बुधवार को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैदान पर उतरीं लेकिन सिर्फ 19.2 ओवर का ही खेल हो पाया। एलएसजी ने इस दौरान 7 विकेट गंवाकर 125 रन बनाए। लखनऊ में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर काफी दीवानगी दिखी। उनका अंदाज भी चर्चा में रहा। धोनी एक समय जॉन सीना बन गए। दरअसल, धोनी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई लेजेंड जॉन सीना के आइकॉनिक पोज का इस्तेमाल किया। उन्होंने यह पोज डीआरएस के फैसले को नकारने के लिए दिया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चेन्नई के लिए छठा ओवर महेश तीक्षणा ने किया। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर मनन वोहरा के एलबीडब्ल्यू की अपील की। अंपार अनिल चौधरी ने अपील पर तवज्जो नहीं दी। ऐसे में तीक्षणा ने कप्तान धोनी की तरफ देखा। उन्हें लगा कि धोनी शायद डीआरएस लेंगे लेकिन ‘कैप्टन कूल’ ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई लेजेंड के आइकॉनिक पोज में डीआरएस लेने के फैसले को खारिज कर दिया। हालांकि, तीक्षणा को वोहरा के विकेट के लिए ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने अगली ही गेंद पर वोहरो को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वोहरा ने 11 गेंदों में 1 चौके के जरिए 10 रन बनाए।
गौरतलब है कि टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। लखनऊ ने 44 के कुल स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे। ऐसे में आयुष बडोनी ने 33 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। लेकिन जब लखनऊ की पारी समाप्त होने में चार गेंद बाकी थीं तो बारिश ने दस्तक दे दी। काफी देकर रुक-रुक कर बारिश होती रही और मैदान काफी गीला हो गया। ऐसे में अंपायर ने शाम छह बज कर 54 मिनट पर मैच रद्द करने की घोषणा की। लखनऊ और चेन्नई को एक एक अंक मिला।