S Sreesanth wants to see Ajinkya Rahane playing in World Cup 2023 Sunil Gavaskar also commented

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहाणे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम में वापस अपनी जगह बनाई है। ऐसे में अब श्रीसंत का कहना है कि वह उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में भी खेलता हुआ देखना पसंद करेंगे। बता दें, रहाणे ने पिछले काफी लंबे समय से भारत के लिए सफेद गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी वनडे 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर तो आखिरी टी20 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

गौतम गंभीर से लड़ाई मामले में विराट कोहली नहीं भरेंगे कोई जुर्माना? यहां समझें कैसे

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा ‘मैं उसे टीम में देखना पसंद करूंगा। जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहा है, विशेषकर भारत में होने वाले विश्व कप के साथ। यह चयनकर्ताओं द्वारा किए जा सकने वाले सबसे साहसिक कदमों में से एक होगा।’

उन्होंने आगे कहा ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेगा। लेकिन उन्हें उस प्रदर्शन से नहीं देखना चाहिए। उन्हें मौका (वनडे) दिया जाना चाहिए। देखते हैं कि क्या अन्य टूर्नामेंट हैं, अगर उन्हें सफेद गेंद का क्रिकेट वापस दिया जाता है, तो मुझे यह देखकर आश्चर्य नहीं होगा कि वह नंबर चार पर खेलकर देश को मैच जिता रहे हैं।’

केकेआर ने किया लिटन दास के रिप्लेसमेंट का ऐलान, WI के विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जगह

श्रीसंत ने यह टिप्पणी इसलिए भी की क्योंकि भारतीय मिडिल ऑर्डर के दो बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की चोट की वजह से ही रहाणे को टेस्ट टीम में जगह मिली है।

हालांकि भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर श्रीसंत की टिप्पणी से सहमत नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि रहाणे की जगह ऋतुराज गायकवाड़ या फिर यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना चाहिए।

लिटिल मास्टर ने कहा ‘हाँ, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है लेकिन मैं इस समय इस पर ना कहूंगा। टेस्ट मैच के लिए निश्चित रूप से मैं हां करूंगा लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट के लिए नहीं। मैं यहां किसी और को देखना चाहूंगा। हो सकता है कि कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो सफ़ेद गेंद के प्रारूप में अच्छा कर रहा हो। सलामी बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी, अगर उन्हें शीर्ष क्रम में जगह नहीं मिलती है, तो वे मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!