SRH vs KKR Playing XI Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders 47th Match IPL 2023 Probable Playing XI

Hindustan Hindi News


आईपीएल 2023 का 47वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए आज का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो केकेआर की टीम 9 में से 6 मैच हारकर 8वें पायदान पर है, वहीं एसआरएच 8 में से 5 मैच हारकर 9वें पायदान पर है। कोलकाता आज का मुकाबला हारती है तो वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी क्योंकि इस हार के बाद वह अधिकतम 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। वहीं अगर हैदराबाद हारती है तो उनकी टीम की भी मुश्किलें बढ़ जाएगी। ऐसे में दोनों टीमें आज अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी। तो देर किस बात की आइए जानते हैं एसआरएच बनाम केकेआर मुकाबले की संभावित टीमों के बारे में-

अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड कप 2023 में खेलता देखना चाहता है ये पूर्व खिलाड़ी, सुनील गावस्कर ने भी की टिप्पणी

सबसे पहले बात मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद की करते हैं, एसआरएच अभी भी अपनी बेस्ट सलामी जोड़ी नहीं ढूंढ पाई है। हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने अभीषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज किया। उम्मीद की जा रही है आज के मुकाबले में भी वह इसी जोड़ी के साथ उतरेगी। हैदराबाद की टीम आज हैरी ब्रूक को ड्रॉप करने का कठिन निर्णय ले सकती है। केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में शतक लगाने के अलावा इस इंग्लिश खिलाड़ी का बल्ला शांत रहा है। ऐसे में उनकी जगह ग्लेन फिलिप्स को मौका मिल सकता है। अगर एसआरएच उन्हें केकेआर के खिलाफ पिछले प्रदर्शन को देखते हुए मौका देता है और इस मौके को भी ब्रुक भुना नहीं बता हैं तो यह आईपीएल 2023 में उनका आखिरी मैच हो सकता है। इसके अलावा अकील होसेन की जगह मार्को जेनसन की वापसी हो सकती है।

वहीं बात कोलकाता नाइट राइडर्स की करें तो सुनील नरेन इस सीजन फीके रहे हैं, वहीं सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने धमाल मचाया है। केकेआर चाहेगा कि नरेन अपनी पुरानी फॉर्म में जल्द वापसी करें। वहीं अगर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फिट हैं तो वह डेविड विसे की जगह टीम में आ सकते हैं क्योंकि रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी।

गौतम गंभीर से लड़ाई मामले में विराट कोहली नहीं भरेंगे कोई जुर्माना? यहां समझें कैसे

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित XI: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक/ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

कोलकाता नाइट राइडर्सं सभावित XI: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (C), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!