ऐप पर पढ़ें
बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन खरीदना है तो चाइनीज ब्रैंड्स के किसी डिवाइस से समझौता करना होगा, ऐसा नहीं है। साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung की ओर से भी बजट प्राइस पर ढेरों 5G फोन ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें से एक Samsung Galaxy F14 5G को ग्राहक बड़ी छूट पर खरीद सकते हैं और यह फोन 15 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सैमसंग के इस पावरफुल स्मार्टफोन में 50MP कैमरा के साथ 6000mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। इस डिवाइस में ढेरों 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है और जियो या एयरटेल के 5G नेटवर्क से इसे आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale के दौरान इस फोन को और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसपर ढेरों ऑफर्स मिल रहे हैं।
75 हजार रुपये वाला महंगा सैमसंग फोन 30,000 रुपये से कम में, फ्लिपकार्ट सेल की सबसे बड़ी डील
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Galaxy F14 5G
Samsung Galaxy F14 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत भारत में 18,490 रुपये रखी गई है और इसे 21 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 14,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। SBI Credit Card, Axis Credit Card, HDFC bank Credit Card, ICICI bank Credit Card, Kotak bank Credit Card और अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए भुगतान की स्थिति में 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल सकती है।
सैमसंग फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है और इसे खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करने पर कंपनी 13,950 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। सैमसंग का यह डिवाइस B.A.E. पर्पल, GOAT ग्रीन और OMG ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
सैमसंग के सस्ते फोन में Galaxy S23 जैसा धांसू कैमरा, धूम मचाएगा फैन एडिशन फोन
ऐसे हैं Galaxy F14 5G के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग के बजट फोन में 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और यह LCD डिस्प्ले है। फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर और Android 13 पर आधारित OneUI सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 13MP फ्रंट कैमरा के साथ 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, इस फोन के बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं मिलता है।