200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला फोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में 200 मेगापिक्सेल कैमरे वाला एक ब्रांडेड फोन मामूली कीमत में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Infinix Zero Ultra 5G की। 50 हजार एमआरपी वाले इस प्रीमियम फोन को आप Flipkart पर चल रही Big Saving Days Sale में मात्र 5 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट ने फोन पर ऑफर्स की बारिश कर दी है। चलिए बताते हैं इस पैसा वसूल डील के बारे में सबकुछ
एमआरपी से ₹45000 सस्ता मिल रहा फोन
दरअसल, Infinix Zero Ultra 5G फ्लिपकार्ट पर 49,999 रुपये एमआरपी के साथ लिस्टेड है। लेकिन फोन पूरे 17,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 32,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन सेल में मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट फोन पर 26,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1,750 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। मान लीजिए अगर आप दोनों ऑफर्स का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 4,999 रुपये रह जाएगी, यानी एमआरपी से पूरे 45,000 रुपये तक कम में इस फोन को खरीदा जा सकता है!
₹10999 में 43 इंच TV, अमेजन पर ये 5 ब्रांडेड स्मार्ट टीवी सबसे सस्ते; ऑफर बस कुछ दिन
(नोट- खरीदारी करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं, इसे आप पिनकोड दर्ज कर चेक कर सकते हैं। एक्सचेंज बोनस का राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर बैंक ऑफर्स की सारी डिटेल्स भी चेक कर लें।)
फोन में 8GB रैम और 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले
इंफिनिक्स का इस धांसू 5G फोन में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज टच सैंप्लिंग रेट और 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर से लैस है। फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है।
iPhone 12, 13 और 14 की कीमतों में बड़ी गिरावट, लेकिन कहां से खरीदें? जानिए
200MP कैमरा, 12 मिनट में होगा फुल चार्ज
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 200 मेगापिक्सेल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा शमिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4500 एमएएच बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज होने में मात्र 12 मिनट का समय लगता है।