ऐप पर पढ़ें
Rishabh Pant Viral Video: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रिकवरी पीरियड जारी है। दिसंबर 2022 में भयानक कार हादसे का शिकार हुए पंत काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं। पंत इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में हैं, जहां उन्होंने अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू किया है। वह पिछले हफ्ते ही एनसीए आए हैं और मैदान पर जल्द वापसी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। उनका एनसीए से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टेबिल टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत टेबल टेनिस का लुत्फ उठा रहे हैं। हालांकि, वह थोड़ा आराम से मूव हो रहे हैं। बता दें कि एक्सीडेंट के बाद पंत के घुटने की लिगामेंट की सर्जरी हुई थी। उन्हें काफी समय तक चलने का अभ्यास करना पड़ा था। पिछले कुछ अरसे में उनकी बैसाखी के सहारे चलते हुए कई तस्वीरें सामने आई थीं। हालांकि, पंत के फैंस अब उन्हें टेबल टेनिस खेलता देखकर बेहद खुश हैं। कई फैंस ने कमेंट किया कि यह देखकर अच्छा लगा कि पंत को अब चलने के लिए किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं है।
गौतरलब है कि पंत आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का मैच देखने के लिए स्टेडियम में गए थे। 4 अप्रैल को डीसी की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ंत हुई थी। यह पहला मौका था, जब पंत हादसे में घायल होने के बाद किसी मैदान पर दिखे। इस मैच में दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा था। पंत डीसी के नियमित कप्तान हैं। उनकी गैर मौजूदगी में फिलहाल डेविड वॉर्नर दिल्ली की कमान संभाल रहे हैं। पंत को पूरी तरह फिट होने में लगभग 8 महीने का समय और लग सकता है।