ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 अब अपने सबसे अहम दौर में पहुंच चुका है। लीग राउंड्स का पहला चरण खत्म हो चुका है, और दूसरा चरण हर मैच के साथ रोमांचक होता जा रहा है। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में कौन-कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी, अभी इस पर ही सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी कर दी है कि कौन सी टीम इस बार खिताब पर कब्जा करेगी। शास्त्री ने चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायन्ट्स या फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का नाम नहीं लिया है, बल्कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरा टाइटन्स को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताया है। गुजरात टाइटन्स की टीम अभी तक नौ में से छह मैच जीत चुकी है और 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
देश के लिए 11 ही खेलेंगे, बाकी… शास्त्री ने बताया क्रिकेट का फ्यूचर
रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर कहा, ‘अभी की मौजूदा फॉर्म और प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की हालत देखकर, मुझे लगता है कि गुजरात टाइटन्स खिताब अपने नाम करेगा। इस टीम में कंसिस्टेंसी भी है और फ्लेग्जिबिलिटी भी। टीम में करीब सात-आठ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। गुजरा टाइटन्स टीम में खिलाड़ी एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं।’ इसके अलावा शास्त्री ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की भी जमकर तारीफ की है।
विराट-गंभीर के झगड़े में बीच में आए BCCI, पूर्व क्रिकेटर की नसीहत
शास्त्री ने कहा, ‘कप्तान के तौर पर संजू सैमसन पहले से ज्यादा मैच्योर हुए हैं। वह अपने स्पिनरों का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ एक अच्छा कप्तान ही तीन स्पिनरों के साथ खेल सकता है और उन्हें अच्छी तरह से यूज कर सकता है।’ गुजरात टाइटन्स के बाद प्वॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायन्ट्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स क्रम से दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।