ऐप पर पढ़ें
Google Pixel 7a के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं और इसकी कीमत जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले फोन की कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल लीक हो गई है। कहा जा रहा है कि कंपनी अपने अपकमिंग Google I/O 2023 इवेंट में Google Pixel 7a को लॉन्च करेगी, जो 10 मई को होने वाला है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन लॉन्च से पहले एक टिपस्टर ने फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। देखें आपके बजट में है या नहीं…
इतनी होगी Pixel 7a की कीमत
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे का हवाला देते हुए मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, Pixel 7a की कीमत 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए SGD 749 (लगभग 46,000 रुपये) होगी। अन्य स्टोरेज ऑप्शन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा, लिस्टिंग से फोन के कलर ऑप्शन का भी पता चला है। लिस्टिंग के अनुसार, Pixel 7a तीन कलर ऑप्शन चारकोल, ब्लू और स्नो में आ सकता है।
सस्ते मिल रहे सैमसंग के ये 8 धांसू स्मार्टफोन, कीमत में भारी कटौती; देखें लिस्ट
बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा
Pixel 7a के लीक हुए रेंडर के अनुसार, स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसा ही दिखता है। लीक से यह भी पता चलता है कि Pixel 7a बॉक्स में एक सिम टूल, क्विक स्विच एडॉप्टर और यूएसबी टाइप-सी केबल के साथ आएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन के केस को व्हाइट, जेड, कार्बन और ब्लू कलर ऑप्शन में भी दिखाया गया है।
सेल में मची लूट: बेहद सस्ता मिल रहा 200MP कैमरे वाला 5G फोन, 12 min में होगा फुल चार्ज
Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
यह पहली बार नहीं है जब Pixel 7a के कलर ऑप्शन लीक हुए हैं। पिछली रिपोर्ट में Google Pixel 7a (आर्कटिक ब्लू, कार्बन और कॉटन) के कलर वेरिएंट का भी हिंट दिया गया था, जो नई रिपोर्ट में बताए गए कलर्स के समान हैं। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन Tensor G2 प्रोसेसर से लैस होगा। यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के 64 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की संभावना है। बैक पैनल पर अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12 मेगापिक्सेल का सेंसर भी हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।